सांसद महेश कश्यप विधायक लता उसेंडी ने माता परमेश्वरी जयंती समारोह में शिरकत की,देवांगन समाज की सांस्कृतिक विरासत को सराहा

कोण्डागांव = देवांगन समाज द्वारा कोण्डागांव जिले में आज माता परमेश्वरी जयंती का भव्य आयोजन किया गया। इस गौरवशाली अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। समारोह के दौरान देवांगन समाज के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य अतिथियो का पारंपरिक रीति रिवाजों से आत्मीय स्वागत किया गया। सांसद महेश कश्यप , विधायक लता उसेंडी ने माता परमेश्वरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की l आयोजित कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी रहने वाले समाज जनों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गयाl
सांसद महेश कश्यप ने अपने संबोधन में माता परमेश्वरी के जीवन दर्शन और उनके त्याग को याद करते हुए कहा कि माता परमेश्वरी के प्रति देवांगन समाज में गहरी आस्था और श्रद्धा हैl समाज को संगठित रखने में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की बड़ी भूमिका होती हैl उन्होंने देवांगन समाज की शैक्षणिक और सामाजिक प्रगति की सराहना की।
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी ने समाज को जयंती की बधाई देते हुए कहा कि देवांगन समाज हमेशा से अपनी कर्मठता और समृद्ध परंपराओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने समाज के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और युवाओं को सामाजिक कार्यों में आगे आने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठजन, युवा एवं मातृशक्ति की उपस्थित थे l




