उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘आमचो बस्तर क्लब’ में क्रिकेट बॉक्स का किया लोकार्पण, मैदान पर आजमाए हाथ

जगदलपुर =26 जनवरी 2026/ बस्तर के युवाओं और खेल प्रेमियों के लिए गणतंत्र दिवस का अवसर एक विशेष सौगात लेकर आया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को जगदलपुर स्थित ‘आमचो बस्तर क्लब’ में नवनिर्मित आधुनिक क्रिकेट बॉक्स यूनिट का विधिवत लोकार्पण किया। नगर पालिक निगम द्वारा जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत 17 लाख 27 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया यह क्रिकेट बॉक्स शहर में खेल संसाधनों को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।
लोकार्पण समारोह केवल रस्मी उद्घाटन तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें खेल भावना का जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला। रिबन काटने के तुरंत बाद उप मुख्यमंत्री श्री साव ने स्वयं बल्ला थामकर पिच पर अपने हाथ आजमाए। इस दौरान महापौर संजय पांडेय ने बाॅलिंग के माध्यम से अपनी फिटनेस का जौहर दिखाया।
इसके साथ ही कलेक्टर आकाश छिकारा ने भी गेंदबाजी का उम्दा प्रदर्शन किया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने उत्साहपूर्वक क्रिकेट खेलकर वहां मौजूद युवाओं और नागरिकों को फिटनेस और खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया। उप मुख्यमंत्री के इस अंदाज ने वहां उपस्थित खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार किया।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष दिनेश कश्यप, उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कमिश्नर डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




