एसटीएफ सुकमा हब में शान से लहराया तिरंगा, 77वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

सुकमा – 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एसटीएफ सुकमा हब कार्यालय परिसर में गरिमामय वातावरण में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंपनी कमांडर सामनाथ यादव रहे, जिन्होंने पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर जुलू–12 के कमांडर एपीसी कमलेश रात्रि, एक्स–5 के कमांडर एपीसी सुरेश पैकरा, अन्य यूनिट कमांडर, अधिकारीगण तथा एसटीएफ हब के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के दौरान पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और जय हिंद के नारों से वातावरण गूंज उठा ध्वजारोहण के पश्चात अपने उद्बोधन में कंपनी कमांडर सामनाथ यादव ने डीआईजी एसटीएफ एवं पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के निर्देशन में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों में जवानों द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस, निष्ठा और वीरता की खुले शब्दों में प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी जवानों ने जिस जिम्मेदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है, वह पूरे बल के लिए गर्व की बात है। कंपनी कमांडर ने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में भी सभी नक्सल विरोधी अभियानों को संगठित होकर, बेहतर समन्वय और अनुशासन के साथ सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने एसटीएफ के सभी अधिकारियों एवं जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रसेवा में निरंतर समर्पित रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों के साथ हुआ।




