स्वर्ण कलश पूजन से गूंजा बालाजी धाम, रजत जयंती महोत्सव में आस्था का महासंगम
जगदलपुर में श्री श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का रजत जयंती महोत्सव, स्वर्ण कलश पूजन से लेकर दिव्य विवाह संस्कार तक होने हैं भव्य आयोजन

➡️470 दानदाताओं के स्वर्ण से सजा बालाजी धाम, रजत जयंती महोत्सव में हो रहे ऐतिहासिक आयोजन
जगदलपुर = श्री श्री भगवान वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर के रजत जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर हो उठा। महोत्सव के अंतर्गत आज प्रातः 10 बजे स्वर्ण कलश पूजा का शुभारंभ हुआ, जिसमें 470 दानदाताओं के सहयोग से प्राप्त 1 किलो स्वर्ण से निर्मित कलश का विधिवत पूजन-अर्चन कर श्री वेंकटेश्वर स्वामी जी को अर्पित किया गया। इसी स्वर्ण कलश से भगवान बालाजी का अभिषेकम
किया जाएगा।
महोत्सव की श्रृंखला में शाम 6 बजे विशाखापटनम से पधारे आचार्य जी द्वारा दिव्य प्रवचन का आयोजन किया गया। वहीं रात्रि 8 बजे के पश्चात मंदिर दानदाता सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें मंदिर निर्माण के दौरान विशेष योगदान देने वाले दानदाताओं एवं उनके परिवारजनों का सम्मान किया जाएगा।
टेंपल ट्रस्ट के अध्यक्ष वासुदेव राव एवं आयोजन समिति अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने बताया कि 29 फरवरी, गुरूवार प्रातः 10 बजे भगवान श्री बालाजी का अभिषेकम संपन्न होगा, जिसके पश्चात उनकी अर्धांगिनी – माता पद्मावती के साथ विवाह संस्कार की परंपरा निभाई जाएगी। इस पावन अवसर पर भक्तजन भगवान बालाजी एवं माता पद्मावती को वर-वधु पक्ष के रूप में अपने घर लेकर जाएंगे। विवाह संस्कार में वर पक्ष मद्दी सप्तगिरि परिवार एवं वधु पक्ष कुमली आदिनारायण राव परिवार की विशेष भूमिका रहेगी।
रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत आयोजित ये सभी कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए आस्था, भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रहे हैं।




