जगदलपुर
कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया कलेक्टर कार्यालय और संयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण
विभिन्न विभागों के कार्यालयों के शासकीय दस्तावेजों का संधारण और परिसर की साफ़ सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश

जगदलपुर 29 जनवरी 2026/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने गुरुवार की सुबह कलेक्टर कार्यालय और संयुक्त कार्यालय में संचालित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति शासन द्वारा निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यालय परिसर के आसपास साफ़-सफाई रखने और शासकीय दस्तावेजों का बेहतर संधारण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किए। इसके अलावा कलेक्टर ने निर्वाचन कार्यालय के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया,इस अवसर विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सी पी बघेल, अपर कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।




