द्वितीय वाहिनी, सी०आर०पी०एफ० द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सुकमा = द्वितीय वाहिनी, सी०आर०पी०एफ० द्वारा सी/02 बटा० मुर्कराजकोंडा सुकमा में आज दिनांक 08/08/2025 को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सुकमा रेंज के दिशा निर्देशन में आयोजन कराया गया
जिसमे कमलेश कुमार कमाांडेंट द्वितीय वाहिनी, सी.आर.पी.एफ के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन में मुर्कराजकोंडा कैंप में नागरिक सहायता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों के मनोरंजन एवं जागरूक्ता के लिए रेडियो , वाटर डिस्पेन्सर ,स्कूल बैग एवं अन्य सामानो का वितरण चिकित्सा कैम्प में किया गया जिसे ग्रामीणों ने बहुत सराहा। इस वितरण ने सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच विश्वास और सहयोग को भी मजबूत किया। जिसमे कुल-105 स्थानीय लोगो ने जिसमे मुरियापारा ,पोकरीपारा ,पाटादुलेर ,पटेलपारा ,कहरदुलेर गाँव के निवासियों ने भाग लिया एवं साथ ही उन सभी के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी, इस प्रयास के लिए अपनी संतुष्टि और आभार व्यक्त किया | साथ ही अनुरोध किया की इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी होते रहना चाहिए