प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जगदलपुर में किया विधिक सहायता केन्द्र का उद्घाटन

जगदलपुर= 08 अगस्त नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के अंतर्गत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जगदलपुर में लीगल सर्विस क्लीनिक की स्थापना की दिशा में शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को प्रधान जिला न्यायाधीश जगदलपुर गोबिंद नारायण जांगड़े के द्वारा विधिक सहायता केन्द्र का उदघाटन किया गया।
इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जगदलपुर सेवानिवृत्त विंग कमांडर जेपी पात्रो ने अवगत कराया कि उक्त विधिक सहायता केन्द्र के जरिए बस्तर संभाग के सभी कार्यरत सैनिक, पूर्व सैनिक, मातृ शक्ति एवं पूर्व सैनिकों के परिजन लीगल सर्विस प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी बटालियन जगदलपुर कर्नल बॉबी, ओआईसी ईसीएचएस जगदलपुर सेवानिवृत्त कर्नल एके कर, ईसीएचएस जगदलपुर के दंत चिकित्सक डॉ. अभिषेक सिंह पठानिया सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर के अधिकारी-कर्मचारी और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय तथा ईसीएचएस जगदलपुर के समस्त कर्मचारीगण एवं पूर्व सैनिक उपस्थित थे।