हरियाली प्रसार वाहन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने नि:शुल्क पौधा वितरण किया

जगदलपुर = छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा आज बस्तर वनमंडल के अंतर्गत निशुल्क पौधा वितरण केंद्र का विधिवत लोकार्पण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव के द्वारा फीता काटकर किया गया । बस्तर वन मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पौधा तुंहर दुआर एवं एक पेड़ मां के नाम के तहत निशुल्क पौधे का वितरण विधायक किरण देव के द्वारा किया गया । साथ ही विधायक किरण देव ने हरियाली प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू ,पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी,कलेक्टर विजय दयाराम के ,पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ,सीसीएफ आर सी दुग्गा ,डीएफओ उमेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी,जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ,श्रीनिवास मिश्र ,मनोहर दत्त तिवारी ,रिंकू पांडे , व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।