25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल स्पर्धा का हुआ भव्य समापन
सफलता के लिए सतत अभ्यास एवं निरन्तर प्रयास जरूरी-विधायक किरण देव

जगदलपुर =25 जुलाई विधायक जगदलपुर किरण देव ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में सतत अभ्यास और निरन्तर प्रयास से ही सफलता मिलती है। हार-जीत हरेक स्पर्धा में अवश्यंभावी है लेकिन स्पर्धा का हिस्सा बनकर अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। विधायक किरण देव शुक्रवार को स्थानीय पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार में 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल स्पर्धा समापन कार्यक्रम को मुख्य आतिथ्य की आसंदी से सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक किरण देव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई और खेलकूद में अनुशासन जरूरी है, जिससे जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता से वंचित खिलाड़ियों को निराश नहीं होकर अब ज्यादा ध्यान अपनी दक्षता में सुधार करने की जरूरत है। जो कमियां रही है उसे दूर करने पर फोकस कर सतत अभ्यास और निरन्तर प्रयास करें तो भविष्य में सफलता अवश्य मिलेगी। इस दौरान उन्होंने विजेता टीमों को नेशनल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिक निगम के अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने विजयी टीमों को बधाई दी और स्पर्धा में सम्मिलित अन्य टीमों को अपनी खेल तकनीक में सुधार करने सहित भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने की समझाइश दी। इस राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल स्पर्धा में उम्दा प्रदर्शन कर जनरल चैंपियनशिप का खिताब बस्तर जोन ने हासिल किया। वहीं 15 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग में बस्तर जोन विजेता तथा सरगुजा उप विजेता सहित 17 वर्ष उम्र समूह बालक वर्ग में बस्तर जोन विजेता एवं रायपुर उप विजेता और 17 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग में बस्तर जोन विजेता एवं रायपुर उप विजेता रहे। इन सभी टीमों को पुरस्कृत करने सहित खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके साथ ही सभी जोन के जनरल मैनेजर को स्मृति चिन्ह प्रदान करने सहित स्पर्धा के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कोच, रेफरी तथा खेल प्रशिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि इस चार दिवसीय 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल स्पर्धा में प्रदेश के पांच जोन बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा के 240 खिलाड़ी एवं 50 खेल प्रशिक्षक शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में 15 एवं 17 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग के खिलाड़ी तथा 17 वर्ष उम्र समूह बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सम्मिलित होकर अपना जौहर दिखाया है। इस स्पर्धा की विजयी टीमें नेशनल स्तर पर सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करेंगी। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित स्कूल शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अखिलेश मिश्र ने आभार व्यक्त किया।