खेलराज्य

डी पी एस खेलों इंडिया एकेडमी राजनांदगांव ने अखिल भारतीय अंतर साई बास्केटबाॅल प्रतियोगिता जीती

पिछली विजेता साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की टीम ने जीता रजत पदक

 

राजनांदगांव = भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर साई और अंतर खेलों इंडिया एकेडमी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में डी पी एस खेलों इंडिया बास्केटबाॅल एकेडमी राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम ने अखिल भारतीय अंतर साई बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

फायनल में डी पी एस खेलों इंडिया बास्केटबाॅल एकेडमी राजनांदगांव की टीम ने पिछली विजेता साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव ए की बालिका टीम को 57-39 अंको से परास्त किया ।

डी पी एस खेलों इंडिया बास्केटबाॅल एकेडमी राजनांदगांव की और से सानिया प्रधान,अनाया भावसार, रेवा कुलकर्णी, रूमी कोनवर, श्वेता सिंह, आर्या विजय अवारे, श्रेया घोष, नेहा मंडावी, अधिष्ठता दीप, सोफी सीका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । टीम की कोच कालवा राधा राव और सहायक कोच बबिता तिग्गा एवं गीता यादव थी। साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की और से अदिति कोडापे, अंजली कोडापे, इशा सिंह, आयुषी पटेल, नताशा प्रजापति, वंशिका गुलिया, काम्या झा, हेमा, अनिशा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के केंद्र प्रभारी के ०सी० त्रिपाठी ने बताया कि डी पी एस खेलों इंडिया बास्केटबाॅल एकेडमी राजनांदगांव की रेवा कुलकर्णी को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया जबकि बेस्ट शुटर का पुरस्कार जबलपुर की मानसी मरकाम को एवं बेस्ट डिफेंसिव प्लेयर का पुरस्कार साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की अदिति कोडापे को दिया गया।

त्रिपाठी ने आगे बताया कि 4 से 6 जुलाई 2024 तक आयोजित यह प्रतियोगिता रॉउंड रॉबिन लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेली गई।

समापन समारोह दिग्विजय स्टेडियम एवं जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणविजय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे की अध्यक्षता एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडी लुमेंदर् साहु एवं सुश्री किरण यादव के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव, कालवा राधा राव, मनिवासकम, हॉकी प्रशिक्षक अमित कुमार, बास्केटबाॅल के सहायक प्रशिक्षक दिव्या, पंकज पांडे, प्रियंका गगनदीप सिंह बरार, तिरथ गोस्वामी, मुन्नालाल जायसवाल, सुखदेव राउत, प्रदीप शर्मा, अरविंद रजक, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडी गीता यादव, बबिता तिग्गा, रिया कुनघाडकर,डिम्पल धोबी, प्रिया गोस्वामी, मोना गोस्वामी, मनीष धोबी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव ने किया । हॉकी प्रशिक्षक अमित कुमार ने आभार प्रकट किया।

त्रिपाठी ने आगे बताया कि बालक वर्ग की अखिल भारतीय इंटर साई बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 9 से 12 जुलाई तक किया जाएगा। बालक वर्ग में आठ टीमें भाग लेंगी।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button