
राष्ट्रीय चयन स्पर्धा हेतु बालक व बालिका दोनों वर्गों से होगा 4-4 खिलाड़ियों का चयन
मुंगेली = आदित्य मंगलम में छत्तीसगढ़ स्टेट जूनियर वर्ग (अंडर -19) फीडे रेटेड स्टेट चैंपियनशिप का उदघाटन हुआ। उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी चंदकुमार धृतलहरे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीष तिवारी मंचासीन थे। मुख्य अतिथि ने शतरंज के उदघाटन अवसर पर शतरंज की बिसात पर प्यादे की चाल चलकर राज्य चयन स्पर्धा का उदघाटन किया।
इस दरमियान मुख्य अतिथि चंदकुमार धृतलहरे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज एक बेहतरीन रोचक खेल है । यह आपके सीखने का स्तर को बढ़ाता है इसलिए इस खेल को हमेशा खेलते रहना चाहिए। जैसे – जैसे हम आगे सीखते जाते है वैसे – वैसे हमारे सीखने की क्षमता में वृद्धि होती है।खेल में निखार आता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने कहा कि मुंगेली सरीखे एक छोटी सी जगह में विगत चार सालों से लगातार कोई न कोई स्टेट सिलेक्शन का होना और यहां के आयोजन पर खिलाड़ियों का बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेना वाकई उपलब्धि व गौरव की बात है। मुंगेली जिला शतरंज संघ प्रदेश की अत्यंत सक्रिय संघ है ।मुंगेली जिला आयोजन को लेकर न सिर्फ आगे रहता है बल्कि मुंगेली से सभी आयु वर्गों की चैंपियनशिप में खिलाड़ी प्रदेश के अन्य जिलों में शिरकत करते हैं। विशिष्ट अतिथि आशीष तिवारी ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की अपील करते हुए अपनी शुभकामना संदेश दिया।
इस दरमियान जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह,सचिव ओमप्रकाश सहित संघ के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
उक्त स्पर्धा अंतर्राष्ट्रीय नियमानुसार स्विस लीग पद्धति से 9 चक्रों में खेली जाएगी। स्पर्धा का अंतिम चक्र 29 जुलाई को संपन्न होगा।