
राज्य जूनियर शतरंज चयन स्पर्धा में कोच, मेनेजर व ऑफिशियल सहित प्रदेश भर से 155 से अधिक प्रतिभागियों का शिरकत
मुंगेली = छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सहयोग से मुंगेली जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर (अंडर -19 बालक – बालिका वर्ग) शतरंज चयन स्पर्धा का छठवां चक्र पूर्ण हुआ।
आदित्य मंगलम में 26 जुलाई से चल रही इस राज्य चयन स्पर्धा का कल 9 वा एवं अंतिम चक्र खेला जाएगा। इस राज्य चयन स्पर्धा के आधार पर प्रदेश की टीम बनेगी जो राष्ट्रीय शतरंज चयन स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
छठवें चक्र में खेले गए शीर्ष खिलाड़ियों के परिणाम इस तरह है –
पहले बोर्ड पर रायपुर के शुभांकर बामलिया ( 5 अंक) व रायगढ़ के गगन साहू (5 अंक) के मध्य खेली गई बाजी बिना किसी हार – जीत के ड्रा पर छूटी।
दूसरे बोर्ड पर रायपुर के प्रियांश साहू (4.5 अंक) व बिलासपुर के अनिरल शर्मा (4.5 अंक) के बीच खेले गए मैच में प्रियांश साहू ने आसान जीत दर्ज की।
तीसरे बोर्ड पर कोरबा के प्रभमन सिंह (4 अंक) व रायपुर के अक्षत मोहबिया (4.5 अंक) के बीच खेली गई बाजी में प्रभमन ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अक्षत को मात दी ।
इसी तरह से चौथे बोर्ड पर खेल रहे रायगढ़ के गौरव बेहरा (4 अंक) ने बिलासपुर के लोकेश पांडेय (4 अंक ) से मात खा गए ।
पांचवे बोर्ड पर रायपुर के उत्कर्ष यादव (4 अंक) व दुर्ग की हिमानी देवांगन (4 अंक) की बाजी बराबरी पर छूटी और दोनों ही खिलाड़ियों को आधा – आधा अंक के साथ संतुष्ट होना पड़ा।
इस स्पर्धा में प्रदेश के बस्तर,सरगुजा,रायपुर,दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव,कोरबा,बिलासपुर,रायगढ़,महासमुंद,जांजगीर -चांपा ,खैरागढ़, आदि जिलों से कोच, मैनेजर व आफिसियल्स सहित 155 से भी अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत किया है।
टूर्नामेंट डायरेक्टर सुबोध सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि
कल के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि पधारेंगे। विजेता खिलाड़ियों को 50000 रुपए से अधिक की नगद राशि,ट्रॉफी ,मोमेंटो व मेडल अतिथियों के करकमलों प्रदाय किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे भी लगातार स्पर्धा का मुआयना कर रहे है । उन्होंने बताया कि प्रदेश में मुंगेली जिला संघ अत्यंत सक्रिय इकाई है। विगत 4 वर्षों में यहां पर लगातार चौथी बार राज्य चयन स्पर्धा हो रही है।उन्होंने आगे बताया कि यहां पर जल्द ही एक नेशनल रेटिंग स्पर्धा भी प्रस्तावित है।