छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा अमर शहीद स्व. सुबरनाथ यादव जी की प्रतिमा का किया अनावरण

रायपुर = 4 अप्रैल, 2025-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दंतेवाड़ा जिले के तुमनार में बस्तर फाइटर्स के जांबाज आरक्षक अमर शहीद स्व. सुबरनाथ यादव की स्मृति में निर्मित शहीद स्मारक के तहत उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय नागरिकों, स्कूली बच्चों और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने भाग लिया।
स्व. सुबरनाथ यादव बस्तर फाइटर्स छत्तीसगढ़ पुलिस की एक विशेष इकाई के सदस्य थे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद सुबरनाथ यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद सुबरनाथ यादव का बलिदान हमें नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में और दृढ़ता से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
उनकी वीरता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया जो पर्यावरण संरक्षण और शहीद की स्मृति को जीवित रखने का प्रतीक है।