Jagdalpur

सायकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे,जगदलपुर विधानसभा के विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं को साइकिल वितरण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं सांसद महेश कश्यप ने किया

 

 

= जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के तितिरगांव,आडावाल,कलचा,नगरनार,मंगनपुर,धनपूंजी,कुरदीं हाईस्कूल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव एवं सांसद महेश कश्यप ने 226 छात्राओं को किया साइकिल वितरण

जगदलपुर = जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितिरगांव,शासकीय हाई स्कूल स्कूल आड़ावाल,शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नगरनार ,मंगनपुर,धनपुजीं ,कलचा ,कुरदीं में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव,सांसद महेश कश्यप ने छात्राओं को साइकिल वितरण किया। सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस दौरान विधायक  किरण देव ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आज जगदलपुर विधानसभा के हाईस्कूलों में 226 छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है।

सभी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं। सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें । हमारे प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सोच है कि शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल एवं सभी क्षेत्रों में प्रदेश का समग्र विकास करना। प्रदेश के जनता के किये विश्वास पर खरा उतरने का कार्य हमारी प्रदेश सरकार कर रही है  देव ने कहा कि शिक्षा को और बेहतर रूप से करने के साथ हमारी छात्राओं को स्कूल आने में परेशानी ना हो जिसके लिये सरस्वती साइकिल योजना के तहत सरकार द्वारा साइकिल वितरण किया जा रहा है ।

शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना हमारा कर्तव्य है । हमारी सरकार के मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में आगे की ओर अग्रसर होते हुए प्रदेश में बेहतर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है। जगदलपुर विधानसभा के सभी स्कूलों को व्यवस्थित और बेहतर बनाया जाएगा। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। वही साइकिल वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसका विधायक श्री किरण देव ने सांस्कृतिक प्रस्तुति की सरहाना किया । सांसद  महेश कश्यप ने संबोधन करते हुए कहा सरस्वती साइकल योजना के तहत हमारी छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जा रहा है जिससे इन्हें स्कूल आने में आसानी होगी । हमारी सरकार की मंशा शिक्षा के क्षेत्र में समग्र विकास करना है । आप सभी बेहतर ढंग से पढ़ाई कर अपने शाला का नाम रोशन करें । इस कार्यक्रम में  विधाशरण तिवारी ,भाजपा महामंत्री  रामाश्रय सिंह , प्रतिभा देवांगन जिला पंचायत सदस्य ,नगरनार मंडल अध्यक्ष  सुब्रतो विश्वास,सोन सिंह गौतम सरपंच तितिरगांव ,लेखन बघेल सरपंच नगरनार,जंयती कश्यप सरपंच आड़ावाल ,बिमला कश्यप सरपंच ,किशन सेठिया जनपद सदस्य ,एवं विष्णु प्रसाद पाणिग्रही ,जयंत जोशी ,गोपीनाथ गौतम ,संजय गुप्ता ,राजेश शर्मा ,धनश्याम सेठिया ,राधेश्याम पेंद्रे ,रूपेश समरथ,महेंद्र सेठिया ,रघु सेठिया ,प्रकाश दुग्गड़,श्याम गुरु ,समिता महाराणा,महादेव जनपद सीईओ श्री अमित भाटिया बीईओ  मानसिंह भारद्वाज ,प्राचार्यगण एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विधालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button