परेड प्रदर्शन में मिला तृतीय पुरस्कार किया अपने महाविद्यालय का नाम रोशन

जगदलपुर =26 जनवरी लालबाग में होने वाले परेड प्रदर्शन में एनसीसी सीनियर डिवीजन से पीजी कॉलेज जगदलपुर के विद्यार्थी ने अपनी परेड प्रदर्शन किया और अपनी अच्छे प्रदर्शन को दिखाते हुए इनको शास्त्र रहित मार्च फास्ट प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ
बता दे कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय शर्मा रहे जिनके साथ जगदलपुर जिला कलेक्टर श्री हरीश एस एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे
पीजी कॉलेज धरमपुरा जगदलपुर के प्लाटून की कमांडिंग सीनियर अंडर ऑफिसर मोहम्मद अयान अली द्वारा की गई जिनकी अच्छी कमांडिंग और अपने प्लाटून का सही नेतृत्व एवं समस्त प्लाटून के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उप मुख्यमंत्री द्वारा पीजी कॉलेज धरमपुर के एनसीसी प्लाटून को तृतीय पुरस्कार दिया साथ ही प्लाटून कमांडर मोहम्मद अयान अली एवं समस्त प्लाटून का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की