Jagdalpur

राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बस्तर

मानव अधिकार के प्रकरणों से संबंधित मामलों हेतु ली समीक्षा बैठक

विभिन्न संस्थानों का किया निरीक्षण, महारानी अस्पताल की ओपीडी पर्ची हेतु संचालित आभा एप की सराहना

जगदलपुर = 19 मार्च  राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष  गिरधारी नायक अपने एक दिवसीय बस्तर जिले के प्रवास जगदलपुर पहुंचे। बुधवार को राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री नायक ने स्थानीय विश्राम गृह के सभाकक्ष में कलेक्टर  हरिस एस, पुलिस अधीक्षक  शलभ सिंहा की मौजूदगी में जिला स्तरीय अधिकारियों से लंबित दण्डाधिकारी जांच प्रकरणों की संख्या, विगत 05 वर्ष में पुलिस अभिरक्षा में हुई मृत्यु संबंधित प्रकरणों, विचाराधीन -दंडित बंदियों की मृत्यु से संबंधित प्रकरण, केन्द्रीय जेल जगदलपुर में निरूद्ध कैदियों की बीमारी की ईलाज की व्यवस्था, कैदियों के आत्महत्या के प्रकरण या कैदियों द्वारा जानबूझकर स्वयं को नुकसान पहुँचाने और आत्महत्या के प्रयासों को कम करने के संबंध में जानकारी, किशोर न्याय अधिनियम के तहत संचालित बाल संप्रेक्षण गृह व बालगृह के बच्चों के देखरेख, शिक्षण एवं संरक्षण की व्यवस्था, जिले में संचालित शासकीय प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल की बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा विभाग से एकल शिक्षकीय, लापता लोगों के प्रकरण, वृद्धाश्रम में वृद्धजनों की संख्या एवं उनके सुविधा, आवारा-पागल स्वान की रोकथाम के लिये की गई कार्यवाही, ट्रक चालकों के मानवाधिकारों का हनन रोकने के संबंध में उनके पंजीकरण, स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र के संबंध में की जा रही कार्यवाही, नेत्र संबंधी आघात रोकने के प्रयासों की जानकारी,कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान, उपचार, पुनर्वास और भेदभाव के उन्मूलन के संबंध में, बंधुआ मजदूरी प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम, 1976 के पालन में बंधुआ मजदूरों की पहचान, स्वतंत्रता और पुनर्वास के संबंध में और नगर निगम, नगर पंचायतों द्वारा सफाई कर्मियों को प्रदाय की जाने वाली सामग्री हैंड ग्लाव्स, सुरक्षात्मक उपकरण आवश्यक दवाईयां वितरण के सम्बन्ध में चर्चा किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को पूरा विवरण बनाकर जानकारी साझा करने के निर्देश दिए।

बैठक के उपरांत राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री नायक ने महारानी जिला अस्पताल की सभी सेवाओं का निरीक्षण किया, जिसमें ओपीडी, आपातकालीन चिकित्सा सेवा, शिशु वार्ड, प्रसूति वार्ड, दवाइयों का भंडारण कक्ष, मनोपचार केंद्र,अंबक केंद्र का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान महारानी अस्पताल द्वारा आभा एप के माध्यम से ओपीडी पर्ची काटने की प्रणाली की श्री नायक ने सराहना की। इसके बाद अध्यक्ष श्री नायक भगत सिंह स्कूल के निरीक्षण में पहुंचे जहां सातवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों से उनके पाठ्य पुस्तक से संबंधित सवाल पूछते और पुस्तक का अध्यापन करवाया। साथ मध्याह्न भोजन की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था का अवलोकन किया। आयोग के सदस्यों ने नकटी सेमरा स्थित वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों से मुलाकात कर उनको दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में चर्चा किए। इसके अलावा आड़ावाल स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में संचालित विभिन्न कौशल विकास के कार्यक्रम का जायजा लिया।

इसके उपरांत वृंदावन कालोनी स्थित बाल संप्रेषण गृह का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं और दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। साथ ही कोतवाली थाना का भी जायजा लिया और पुलिस विभाग द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्था तथा आम जनता को दी जा रही सेवाओं का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय जेल का निरीक्षण कर बंदियों से जेल की व्यवस्था, कैदियों की समस्याओं के संबंध में बंदियों से चर्चा किए। जेल में कैदियों द्वारा तैयार की जा रही विक्रय योग्य समानों का भी अवलोकन कर कैदियों से काम के बदले पारिश्रमिक मिलने की जानकारी ली। उन्होंने जेल परिसर में की जा रही विकास कार्य का भी संज्ञान लिया। निरीक्षण दौरे में अपर कलेक्टर  सी पी बघेल, जेल अधीक्षक  एस एस राय, अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग, सीएसपी  आकाश श्रीश्रीमाल, राज्य मानव अधिकार आयोग के मनीष मिश्रा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button