छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यरायपुर

वन मंत्री  केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में किया नियोनेटल केयर यूनिट और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन

 

रायपुर = रायपुर जंगल सफारी में आज वन्यजीव संरक्षण और पर्यटक सुविधाओं के विकास हेतु माननीय वन मंत्री  केदार कश्यप, माननीय सांसद  बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक  इन्द्र कुमार साहू के उपस्थिति में विभिन्न कार्यो का उद्घाटन और शुभारम्भ किया गया।

कैंपा मद अंतर्गत नियोनेटल केयर यूनिट का उद्घाटन,

वन्यजीवों, विशेषकर नवजात शावकों के समुचित देखभाल और उपचार के लिए नियोनेटल केयर यूनिट का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त है, जो वन्यजीवों के स्वास्थ्य और संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

नया प्रशासनिक भवन का उदघाटन

नंदनवन जू और सफारी के बेहतर प्रबंधन और प्रशासनिक नियंत्रण को दृष्टिगत रखते सर्व सुविधायुक्त प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया गया है।

सोविनियर शॉप का उद्घाटन

जंगल सफारी परिसर पर्यटकों अनुभव बेहतर बनाने के उद्देश्य से नए सोविनियर शॉप का उद्घाटन किया गया , जहाँ छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और वन्यजीवन से जुड़े उत्पाद उपलब्ध कराए जाएँगे। सभी उत्पाद पर्यावरण अनुकूल सामग्री से बनाए गए हैं, जिनसे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा । इस सोविनियर शॉप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्था और स्व सहायता समूह साथ मिलकर विभिन्न प्रोडक्ट रखे गए है

होटल मैनेजमेंट संस्थान के साथ मिलकर उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत फ़ूड कोर्ट का उद्घाटन

नंदनवन जू यवम सफारी और इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट नवा रायपुर (IHM) का संयुक्त प्रयास से छात्रों में उद्यमिता का विकास किए जाने और उन्हें वास्तविक कार्य अनुभव प्रदान किए जाने हेतु सफारी परिसर में कैंटीन का लोकार्पण किया गया ।

राज्य हाथी निगरानी प्रकोष्ठ की स्थापना

छत्तीसगढ़ में हाथियों की बेहतर निगरानी – प्रबंधन और मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन में सहायता हेतु जंगल सफारी परिसर में राज्य हाथी निगरानी प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया गया

इलेक्ट्रिक वाहन (ई-कार्ट) का शुभारंभ

जंगल सफारी में आगंतुकों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक वाहन सेवा प्रारंभ माननीय वन मंत्री श्री केदार कश्यप जी ने हरि झंडी दिखाकर किया। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यटकों के भ्रमण अनुभव को भी अधिक सहज और आरामदायक बनाएगी।

नंदनवन के वन्यप्राणियों पर आधारित जोकॉफी टेबल बुक का विमोचन

नंदनवन जू और सफारी प्रबंधन ने AFFT यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ फोटोग्राफी विभाग के साथ मिलकर जंगल सफारी की विविधताओं, जैविक संपदा और संरक्षण प्रयासों को दर्शाने वाली कॉफी टेबल बुक विमोचन किया गया। यह पुस्तक पाठकों को जंगल सफारी की सुंदरता, वन्यजीवों की विविधता एवं संरक्षण की महत्ता से परिचित कराएगी और प्रकृति प्रेम को प्रोत्साहित करेगी।

वन मंत्री ने किया समर कैंप का पोस्टर लॉन्च

बच्चों और विद्यार्थियों को प्रकृति, विरासत और संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जंगल सफारी में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जाएगा माननीय वन मंत्री  केदार कश्यप द्वारा इसके पोस्टर का लोकार्पण किया गया। २० अप्रैल से सुरु होने वाले इस शिविर में प्रतिभागियों को प्रकृति के साथ जुड़ाव, पर्यावरणीय शिक्षा और संरक्षण के महत्व को समझाया जाएगा।

वन मंत्री और सांसद ने सराहा संरक्षण कार्य, दिए विकास के निर्देश

वन मंत्री  केदार कश्यप ने विभाग द्वारा अब तक किए गए संरक्षण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली और जंगल सफारी के उत्कृष्ट प्रबंधन एवं संरक्षण प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को बधाई देते हुए वन्यजीव संरक्षण में निरंतर प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने वन विभाग के अधिकारियों को जंगल सफारी परिसर को और अधिक हरित बनाने तथा पर्यटकों के लिए आकर्षक और उपयोगी सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटकों के अनुभव को भी समृद्ध किया जा सके। उन्होंने विभाग को भविष्य में और नवाचार अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर वन विभाग से अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, पीसीसीएफ और हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स  वी. श्रीनिवास राव, पीसीसीएफ (वन्यजीव)  सुधीर कुमार अग्रवाल, पीसीसीएफ एवं निदेशक एसएफआरटीआई  तपेश झा , प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ  अनिल साहू , सीसीएफ (वन्यजीव) श्रीमती शातोविसा समझदार एवं जंगल सफारी के संचालक  धम्मशील गणवीर सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button