महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 प्रतियोगिता का हुआ समापन…किरण सिंह देव ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

जगदलपुर = जियो और जीने दो के सिद्धांत पर समर्पित श्री सकल जैन समाज एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रीमियर लीग महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 के माध्यम से सेवा कार्य हेतु एम्बुलेंस संचालन के लिए शहर के हाता ग्राउण्ड में बीते पखवाड़े भर से चल रही 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को फाइनल मैच के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव एवं विशिष्ट अतिथि श्री ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष भंवर बोथरा व श्री दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अनूप जैन के आतिथ्य में समापन समारोह आयोजित किया गया। बता दें कि, महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 प्रतियोगिता में जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 8 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विनम्र 11 एवं शुभ 11 प्रतियोगिता के फाइनल मैच तक पहुॅचने में सफल रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने अपने प्रेरणादायी सम्बोधन में कहा कि, इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं के जज्बे को मैं सलाम करता हॅू जो पिछले कई वर्षों से इस आयोजन के माध्यम से बेजुबान जानवरों को भोजन मुहैया कराते आ रहे हैं, लेकिन इस बार जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने आकस्मिक परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों को एम्बुलेंस न मिल पाने की पीड़ा को महसूस किया है और आयोजन के माध्यम से क्षेत्रवासियों को एम्बुलेंस मुहैया कराने का बीड़ा उठाया। यही वजह है कि इसके सभी सदस्य भगवान महावीर के दिखाये हुए रास्ते पर चलकर एक नेक उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इस सद प्रयास के लिए मैं उपस्थित समस्त खिलाड़ियों एवं आयोजनकर्ताओं को भविष्य में इसी तरीके के बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामना देता हूॅ और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हॅू।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष भंवर बोथरा ने कहा कि, सेवा भावना से एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए सफलतापूर्वक किया गया यह आयोजन श्री सकल जैन समाज की एकता को प्रस्तुत कर रहा है जो कि अन्य सभी समाजों के लिए एक मिशाल के रूप में उदाहरण है। आयोजनकर्ता एवं खिलाड़ी जो इस प्रतियोगिता में शामिल हुए उन सभी को मैं अपनी ओर से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूॅ।
श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनूप जैन ने कहा कि, जैन समाज के युवाओं ने एम्बुलेंस सेवा संचालित करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया था आज उसे पूरा कर समाज के युवाओं ने भगवान महावीर के बताये हुए रास्ते पर चलकर समाज का नाम रोशन करने का कार्य किया है। मैं समस्त खिलाड़ियों व प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओं को बधाई देता हूँ जिन्होंने इस सामाजिक कार्य में अपनी अहम भागीदारी निभाई।
महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 की सिरमौर बनी शुभ 11
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शुभ 11 की टीम ने अपने खेल का लोहा मनवाया और 8 विकेट से महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 के खिताब पर कब्जा किया। विनम्र 11 की टीम ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट पर 83 रन बनाए एवं शुभ 11 को जीत के लिए 84 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष के बाद निर्धारित 12 ओवर से पूर्व ही शुभ 11 ने विजय श्री प्राप्त की और प्रतियोगिता की सिरमौर बनी।
जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी राजकुमार बोथरा, कमलेश गोलछा एवं मनीष पारख ने फाइनल मैच के संबंध में सभी मीडिया हाउस से विस्तारपूर्वक जानकारी साझा करते हुए बताया कि, खेले गए फाइनल मैच में विनम्र 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तो शुभ 11 ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया और विनम्र 11 की ओर से सलामी बल्लेबाज शैलू ने नाबाद 20 रन की पारी खेली, तो वहीं मध्यक्रम के तूफानी बल्लेबाज मनीष सुराना ने भी 17 रन का योगदान दिया। एवं विपक्षी टीम शुभ 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए टीम के कफ्तान राजेश बाफना ने केवल 3 ओवर में 14 रन देकर प्रतिद्वंदी टीम के 3 विकेट लिये। इसी तरह धैर्य लुनिया ने भी 17 रन देकर 2 विकेट झटके एवं मानव दुग्गड़ व महावीर तातेड़ को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।
जवाब में शुभ 11 के बल्लेबाजो ने 1 ओवर शेष रहते हुए 2 विकेट के नुकसान 84 रन बनाकर 8 विकेट से जीत का लक्ष्य अर्जित कर लिया। टीम की ओर से बल्लेबाज अन्नी ने 31 एवं रिशु बाफना ने 27 बनाए। तथा विनम्र 11 के गेंदबाज संयम जैन एवं महावीर जैन को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।
➡️राजेश बाफना बने प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी… नवाजे़ गये तीन बड़े पुरस्कारों से
➡️बेस्ट बैट्समेन कुशल लुंकड़ व बेस्ट कैच का पुरस्कार संयम जैन ने किया अपने नाम
मैच के अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरण सिंह देव, विशिष्ट अतिथि भंवर बोथरा एवं अनूप जैन ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को पुरस्कार, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए। एवं फाइनल मैच के साथ ही पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन के लिए राजेश बाफना को बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द मैच एवं मेन ऑफ द सीरिज के खिताब से नवाजा गया। साथ ही बेस्ट बैट्समेन कुशल लुंकड़ व बेस्ट कैच का पुरस्कार संयम जैन को दिया गया।
गौरतलब है कि, 8 दिन चली इस पूरी प्रतियोगिता ने खेल का लुफ्त उठाने आए शहर के दर्शकों का खूब ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। प्रतियोगिता के दौरान खेले गए समस्त मैच को देखकर जगदलपुर के खेल प्रेमियों ने भी खुशी जताई। एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सुराना एवं आयोजन के मीड़िया प्रभारी राजकुमार बोथरा, कमलेश गोलछा एवं मनीष पारख ने प्रतियोगिता की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए सभी प्रिन्ट व इलेक्टॉनिक मीडिया हाउस का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।