
जगदलपुर =स्पोर्ट्स क्रॉनिकल्स द्वारा 19 और 20 अप्रैल को इंदिरा स्टेडियम जगदलपुर में शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस टूर्नामेंट में 80,000 रूपये से अधिक के नकद पुरस्कार वितरित किए गए । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल के रूप में भागीदारी पुरस्कार भी प्रदान किया गया ।
आयोजन के मुख्य अतिथि महापौर संजय पाण्डे, विशिष्ट अतिथि नगर निगम के सभापति खेमसिंह देवांगन शशिनाथ पाठक, शशांक शेंडे उपस्थित रहे।
शतरंज प्रतियोगिता तीन श्रेणी में आयोजित की गई। अंडर-11, अंडर-15 और ओपन
कुल प्रतिभागी 182पहली बार FIDE स्तर का टूर्नामेंट जगदलपुर शहर में आयोजित किया गया।
यह जगदलपुर के लिए शान की बात है की टूर्नामेंट इस स्तर का था की FIDE RATED प्रतिभागी रायपुर , महासमुंद , बिलासपुर एवं राज्य अन्य जगह से शामिल हुए ।
यह टूर्नामेंट शतरंज प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर था जिसमें सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
आयोजक:जगदलपुर स्पोर्ट्स क्रॉनिकल्स•
अनन्य मिगलानी• उमर रिजवी•अनन्य पांडेय