नारायणपुर

वनमंत्री एवं सांसद द्वारा किया गया गढ़बेंगाल में पारंपरिक घोटुल का लोकार्पण

2 करोड़ 70 लाख 17 हजार रुपए के 29 कार्य का लोकार्पण 

52 लाख 86 हजार रूपये के दो निर्माण कार्यों का किया गया भूमिपूजन

नारायणपुर = 05 मई  संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री  केदार कश्यप एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप द्वारा जिले के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान 03 करोड़ 23 लाख 03 हजार रूपये विभिन्न निर्माण कार्योंं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। परिक्षेत्र अधिकारी आवास भवन एवं कार्यालय भवन निर्माण हेतु 52 लाख 86 हजार रूपये का भूमिपूजन तथा आंगनबाड़ी भवन में बाउंड्रीवॉल, प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष, बाजार शेड, पीडीएस भवन, सीसी रोड, देवगुड़ी, खेल मैदान और सामुदायिक भवन जैसे अन्य विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 70 लाख 17 हजार रूपये का लोकार्पण किया गया।

घोटुल में बनाए गए विभिन्न कक्ष जैसे सगा कुरमा, उदना कुरमा, लयोर कुरमा, बीडार कुरमा और लेयोस्क कुरमा का अवलोकन किया गया। वनमंत्री केदार कश्यप और सांसद महेश कश्यप के द्वारा घोटूल परिसर में पौधा रोपण किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका के अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, जनपद पंचायत ओरछा के उपाध्यक्ष मगंड़ूराम नुरेटी, पूर्व विधायक सुभाऊ कश्यप, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन गौतम एस गोलछा, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्य और नगर पालिका परिषद के पार्षदगण उपस्थित थे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button