बस्तर नगर पंचायत नाईकगुड़ा पारा में गंगादई माता मंदिर का लोकार्पण बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने किया

जगदलपुर ➡️बस्तर नगर पंचायत अंतर्गत नाईकगुड़ा पारा स्थित गंगादई माता मंदिर में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर के विकास कार्यों की सराहना करते हुए श्रद्धालुओं से मुलाकात की और धार्मिक आयोजन में सहभागिता जताई
बस्तर नगर पंचायत के नाईकगुड़ा पारा स्थित गंगादई माता मंदिर का भव्य लोकार्पण समारोह बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की मंदिर का लोकार्पण धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक समृद्धि और सामुदायिक एकता का प्रतीक हैं इस आयोजन के माध्यम से क्षेत्र के विकास और परंपराओं को संजोने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं”
इस दौरान मौजूद रहे मंदिर प्रमुख पुजारी जोधपुर राम, फ़तेहसिंह परिहार,, देवकी भद्रे, चंपा ठाकुर, गोपाल तिवारी, नरसिंह नागेश, भागरथी यादव, जितेंद्र पटेल, मानसिंह कवासी, हेमराज बघेल, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर, मेघनाथ नेताम, एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे