आपरेशन सिंदूर; पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के सफाये पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनायी खुशियाँ, बांटी मिठाईयाँ
भारतीय सेना का अद्भुत शौर्य व पराक्रम, समस्त भारतीय वासियों के लिये गर्व का दिन - भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय

जगदलपुर = जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुये पराक्रमी भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के द्वारा पाकिस्तान में घुस कर आतंकी ठिकानों व आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की कार्यवाही पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशियाँ मनायी और पाकिस्तानी आतंक के खिलाफ भारतीय सेना के शौर्य को सराहा व मिठाईयाँ बांटी।
आज बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय के समक्ष एकत्र हर्षित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर भारत माता की जय के जयकारे लगाये व पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के नेस्तानाबूद होने पर खुशियाँ जतायी। भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है। पाकिस्तान में घुसकर चुन चुन कर आतंकी ठिकानों पर हमारी पराक्रमी भारतीय सेना ने मिसाइल स्ट्राइक करके आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है। भारतीय सेना ने अद्भुत शौर्य व पराक्रम का परिचय दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकियों को कड़ी से कड़ी सज़ा भुगतनी पड़ेगी और भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को ठिकाने लगाया है। यह गर्व का दिन है।
खुशियाँ मनाने के दौरान प्रमुख रूप से योगेंद्र पाण्डेय, श्रीधर ओझा,गोदावरी साहू, रजनीश पानीग्रही,नरसिंह राव, नगर अध्यक्ष प्रकाश झा, सुरेश गुप्ता,राजेंद्र वाजपेई,आर्येन्द्र सिंह आर्य,शशिनाथ पाठक,अतुल सिम्हा ,अविनाश श्रीवास्तव, गीता नाग, रोहित त्रिवेदी,रोशन झा,संजय चंद्राकर,संतोष बाजपेई ,दशरथ गुप्ता,आशा साहू ,राजा यादव,सूर्यभूषण सिंह,किरण दीवान,रंजीता पानीग्रही,वीरू शर्मा,योगेश पानीग्रही, एल ईश्वर राव,परेश टाटी,विनायक बेहरा आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।