छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यरायपुर

वीर भारतीय सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम को सदैव अपराजेय बनाये रखने हेतु सुंदरकांड पाठ एवं सिद्ध विजय हवन.

 

रायपुर :- ब्राह्मण सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा रविवार को भारतीय सेना के अदम्य साहस एवं शौर्य को सदैव अपराजेय बनाये रखने की प्रार्थना के लिये पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन श्री महामाया देवी मंदिर परिसर में रामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ एवं सिद्ध विजय हवन किया.

संगठन के प्रदेश सचिव द्वय श्रीमती अर्चना दीवान एवं श्रीकांत तिवारी ने इस आयोजन के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि हमारा राष्ट्र भारत मानवता की रक्षा और देशवासियों के हित में जिम्मेदारी पूर्ण युद्ध करके आतंकवाद का खात्मा करना चाह रहा है, इस उद्देश्य से भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम को अपराजेय बनाये रखने के लिये समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में संगठन सहयोगियों द्वारा श्री हनुमान जी के आराधना के लिये रामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ एवं सिद्ध विजय हवन किया गया.

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला “पराशर” एवं प्रदेश संयुक्त सचिव पं.सजल तिवारी ने बताया कि राष्ट्रहित के इस आराधना यज्ञ में श्रीरामभक्त अंजनी पुत्र श्री हनुमान जी महाराज से भारत और भारतीय सेवा के जवानों के शौर्य एवं पराक्रम को सदैव बनाये रखते हुए उनके प्राणों की रक्षा एवं भारत विजय की प्रार्थना की गई. सुंदरकांड पाठ के बाद उपस्थित सहयोगियों ने अपराजिता स्त्रोत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र द्वारा आहुति दी. पूजा हवन के बाद श्री रामायण जी की एवं श्री हनुमान जी की आरती की गई. कार्यक्रम के अंत में सभी सहयोगियों ने सम्मानपूर्वक सावधान मुद्रा में राष्ट्रगान गाया.

इस अवसर पर पं.संजय शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी शर्मा, श्रीमती खुशबू शर्मा, श्रीमती नमिता शर्मा, श्रीमती संध्या उपाध्याय, श्रीमती प्रीति तिवारी, श्रीमती कीर्तिका तिवारी, पं.उमाकांत तिवारी, पं.कमलेश तिवारी, पं.गौरव मिश्रा, पं.अभयंकर शुक्ला, पं.अनुराग शर्मा, पं.आदित्य शर्मा, पं.वैदिक तिवारी सहित रायपुर शहर निवासी अधिकांश संगठन सहयोगी स्वजन एवं सनातनी बंधु उपस्थित थे.

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button