जिला खनिज न्यास निधि और बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों को मई माह के अंत तक करवाएं पूर्ण -कलेक्टर हरिस एस
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर =14 मई कलेक्टर हरिस ने कहा कि जिला खनिज न्यास निधि और बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के अंतर्गत स्वीकृत देवगुड़ी, मातागुडी के विकास तथा अन्य प्रगतिरत कार्यों को मई माह के अंत तक पूर्ण करवाएं इसके अलावा ग्रामों में विकास कार्यों का पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जमा करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी और क्षेत्र के फ़ूड इंस्पेक्टर को उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भंडारण का परीक्षण करें। कलेक्टर श्री हरिस ने मंगलवार की शाम को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में निर्देशित किया ।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजी पोर्टल, जन शिकायत पोर्टल, कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में सुशासन तिहार के लिए शासन से प्राप्त फार्मेट में विभागों द्वारा डेटा अपलोड की जा रही उसकी समीक्षा भी किए। डीएमएफटी अंतर्गत अपूर्ण कार्यों का विभागवार एवं जनपद वार प्रगति की समीक्षा किए, वित्तीय वर्षों के आधार पर विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी में पेयजल सुविधा, शौचालय निर्माण और शून्य से छह वर्ष के बच्चों का सेल्फ आधार की जानकारी देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा की प्रगति के साथ पीएम किसान सम्मान निधि हेतु पंजीयन,इसके अलावा उचित मूल्य की दुकानों में भंडारण, भंडारण हेतु डीडी राशि की जमा की स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड की अद्यतन प्रगति, बैंक में पशुधन, मत्स्य पालन विभाग, उद्यानिकी के प्रकरणों में प्रगति की समीक्षा किए। स्कूल शिक्षा से मुख्य मंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत विकास कार्यों की प्रगति, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र द्वारा किए कार्यवाही की समीक्षा किए। स्वास्थ्य विभाग से सिकल सेल का जाँच और उपचार की समीक्षा करते हुए कैम्प आयोजित कर जुलाई माह तक कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की प्रगति, आत्मसमर्पित एवं नक्सल पीड़ितों को योजनाओं के लाभ और सुविधा देने पर चर्चा किया गया। समय सीमा के अन्य प्रकरण पर चर्चाकर निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिल पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर सीपी बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।