Breaking NewsJagdalpur

वनमंत्री केदार कश्यप ने क्षेत्रवासियों को दी 1करोड़ 16 की सौगात, किये विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिजन

बस्तर के विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो, सेवा सहकार से जुड़ें, मत्स्य पालन के क्षेत्र में बढ़ रहा बस्तर

नक्सल मुक्त बस्तर का निर्माण केवल सरकार नहीं प्रत्येक बस्तरवासियों का सपना

जगदलपुर = छत्तीसगढ़ के वनमंत्री एवं बस्तर क्षेत्र के कद्दवर नेता केदार कश्यप अपने क्षेत्रीय प्रवास पर नारायणपुर विधानसभा के बस्तर क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। वनमंत्री केदार कश्यप ने सुधापाल एवं गोंदियापाल में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बस्तर का विकास केवल भाजपा शासन में ही संभव है और यह विकास आज होता दिखाई दे रहा है। बस्तर के विकास के लिये जो सपना यहाँ का आम आदिवासी व्यक्ति देखता है उस सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी बस्तरवासियों की बहुत चिंता करते हैं। शायद इसलिए अब तक बस्तर में सबसे अधिक प्रवास करने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी ही हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में बस्तर विकास के मार्ग में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

बस्तर में यातायात के माध्यमों का विस्तार हो रहा है। रावघाट रेल परियोजना के लिये हजारों करोड़ों रूपये का राशि स्वीकृति कर इस कार्य को गति देने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने किया है।

सुधापाल और गोंदियापाल में मंत्री केदार ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण

वनमंत्री केदार कश्यप ने आज सुधापाल में मिनि स्टेडियम निर्माण कार्य, प्राथमिक अजजा बालक आश्रम तिरथा,प्राथमिक अजजा बालक आश्रम रतेंगा में 1-1 नग हाई मास्क लाईट स्थापना, नवीन रतेंगा में सीसी रोड निर्माण कार्य माता मंदिर से पुजारी पारा 300 मीटर ग्राम बडे बर्दोगा, अटल निर्माण वर्ष के तहत छोटे बढ़ेंगा में आदर्श ऑगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना 01 नग, पाथरी में भलकु तरई से डोकरागुड़ी तक 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण इसी तरह गोंदियापाल प्राथमिक अजजा बालक आश्रम में 01 नग हाई मास्क लाईट स्थापना, वनपाल भवन निर्माण,वन रक्षक भवन निर्माण, चेराकुर में अटल चौक के पास 01 नग हाई मास्क लाईट स्थापना के लिये 1 करोड़ 16 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है।

सुशासन तिहार के माध्यम समस्याओं का निराकरण

वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सुशासन तिहार साय सरकार का एक क्रन्तिकारी अभियान है। हमने हर व्यक्ति से इसलिए अभियान के माध्यम से और हर स्तर पर पहुंचने का प्रयास किया है। शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्य हो रहे हैं। सरकार अपने विजन और प्राथमिकता के आधार पर लोगों के मांग और आवेदनों पर कार्य कर रही है।विष्णुदेव साय सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, क़ृष, निर्माण कार्य हो या महिलाओं के सशक्तिकरण का विषय हो सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है।

बस्तर के विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो, सेवा सहकार से जुड़ें

वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हमारी साय सरकार सहकारिता के क्षेत्र में लोगों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये सहकारिता एक अद्वितीय विकल्प है। मंत्री केदार ने कहा कि बस्तर शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल कई क्षेत्रों में आगे हैं लेकिन अब हमें व्यवसाय के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा मत्स्य पालन, कुक्कूट पालन, दुग्ध उत्पादन का क्षेत्र हो हम सहकारिता के माध्यम से बस्तर ही नहीं पुरे प्रदेश में क्रन्तिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में कार्यरत हैं।

नक्सल मुक्त बस्तर का निर्माण केवल सरकार नहीं प्रत्येक बस्तरवासियों का सपना हो रहा पूरा

मंत्री केदार कश्यप ने लोगों को कहा कि अब बस्तर से लाल आतंक समाप्त हो रहा है। उन्होंने लोगों को बताया कि कल ही केंद्र सरकार ने LWE सूची से बस्तर जिला को बाहर करते हुए नक्सल विहीन जिला घोषित किया है। मंत्री केदार ने कहा जल्द ही हमारा पूरा बस्तर संभाग नक्सल मुक्त होगा. नक्सलीयों के सभी बड़े लीडर पुलिस प्रशासन के राडार में हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में बस्तर विकास के नये सोपान को प्राप्त करेगा जहाँ हम सभी खुद को बस्तरिया कहने में गर्व करेंगे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button