दंडवन के सोनू को मंत्री केदार कश्यप के सहयोग से मिला ट्राय सायकल, सोनू ने जताया मंत्री केदार कश्यप का आभार

नारायणपुर= जिले में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत 30 जून तक चल रहे जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविरों की श्रृंखला में ग्राम पंचायत बेनूर में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर धरती आबा योजना शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों तक कल्याणकारी योजनाओं को सरलता से पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि ‘धरती आबा’ शब्द भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में लिया गया है, जो जनजातीय चेतना के प्रतीक हैं।
दिव्यांग सोनू को मिला सहारा
नारायणपुर के दंडवन ग्राम का निवासी दिव्यांग सोनू सलाम रोजमर्रा 21 जून को धरती आबाद कार्यक्रम में सोनू ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप को अपनी व्यथा बताई , और मंत्री कश्यप के निर्देश पर सोनू को जिला प्रशासन ने ट्राइसाइकिल प्रदान किया है। इस सहयोग के किये सोनू ने मंत्री केदार कश्यप और साय सरकार का आभार व्यक्त किया।