शिक्षा सत्र में स्कूल भवनों, शौचालय में रनिंग वॉटर की व्यवस्था को प्राथमिकता से किया जाए पूरा- सांसद महेश कश्यप
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का तीसरा चरण का शुभारंभ
जगदलपुर =28 जुन बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि शिक्षा सत्र में स्कूल भवनों, शौचालय में रनिंग वॉटर की व्यवस्था को प्राथमिकता से पूरा किया जाए, इसके साथ ही आश्रम- छात्रावासों में साफ़ सफाई की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा और बच्चों को लगातार स्वास्थ्य जाँच किया जाना सुनिश्चित करें। सांसद श्री कश्यप की उपस्थिति में शनिवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित किया गया । सांसद ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत स्थापित की जा रही टंकी, पाइप लाइन और बोर खनन के कार्य को गुणवत्ता के साथ ही जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले अस्पतालों में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ हमेशा उपलब्ध रहें ताकि मरीज़ों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सके। साथ ही महारानी और मेडिकल अस्पताल से रेफर सिर्फ शासकीय अस्पतालों के लिए किया जाए।
बैठक में विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, नगर निगम के सभापति प्रेम चंद देवांगन सहित समिति के सदस्य जनपदों के अध्यक्ष, सरपंच और कलेक्टर श्री हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, सहायक कलेक्टर विपिन दुबे सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विधायक श्री गोयल ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के क्रियान्वयन में हुई लापरवाही की जाँच कर कार्यवाही किया जाए। जनप्रतिनिधियों ने स्कूलों में बच्चों की क्षमता अधिक होने पर सीट बढ़ाने की बात कही और किसानों को समय से धान-मक्का का बीज वितरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बीमा प्रकरणों का भी समय पर निराकरण करवाने पर जोर दिया । जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन योजना के कार्य में विलंब के लिए संबंधित ठेकेदारों को नोटिस देकर कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करवाने के लिए भी कहा ।
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण- शहरी, सांसद आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम, सामुदायिक शौचालय, सेग्रीगेशन शेड निर्माण, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, ग्राम पंचायत विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना, पी एम जन औषधि परियोजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, क्षय रोग उन्मूलन, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्री मैट्रिक-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, समग्र शिक्षा, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, डिजिटल इंडिया के कार्य, भारत नेट, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, जल जीवन मिशन योजना, डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसे केंद्र सरकार प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया । बैठक में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का तीसरा चरण के तहत 86 ग्राम पंचायत में शुभारंभ के तहत सांसद श्री महेश कश्यप की उपस्थिति में प्रतीकात्मक रूप से धोबीगुड़ा, धनपूंजी, परपा और आमागुड़ा पंचायत के साथ एमओयू किया गया। जिले के 208 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित किया जा रहा है ।