फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइकिल रैली का आयोजन

सुकमा= 28 जुलाई खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत, छत्तीसगढ़ सेक्टर सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन ने आज लाखापाल से चिंतलनार तक साइकिल रैली का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षाकर्मियों और आम जनता के बीच फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था। सीआरपीएफ के अधिकारियों और कर्मियों ने देशभक्ति की भावना और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। 74वीं बटालियन सीआरपीएफ के सीओ श्री हिमांशु पांडे के निर्देशानुसार अभियान का समापन हुआ और उसे हरी झंडी दिखाई गई।
युवा और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित यह पहल अनुशासित और सक्रिय जीवनशैली के हिस्से के रूप में खेल और फिटनेस के महत्व पर जोर देती है। इस तरह के आयोजन सामुदायिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करते हैं और स्वास्थ्य एवं कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देने में सुरक्षा बलों की भूमिका को उजागर करते हैं।