अग्रवाल महिला समिति अकलतरा का तीज कार्यक्रम संपन्न

अकलतरा = अग्रवाल महिला समिति अकलतरा द्वारा आयोजित सावन तीज कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रीना केडिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिलाओं की सशक्तिकरण, संस्कृति और परंपराओं का जश्न मनाया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं और गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अनोपचन्द तिलोकचन्द ज्वेलर्स रायपुर की तरफ से डायमंड रिंग ,चांदी के सिक्के, सहित चांदी की लक्ष्मी गणेश फ्रेम, के उपहार रखे गए थे जो आकर्षक का केंद्र रहे।
अकलतरा अग्रवाल समाज की लगभग 300 महिलाओं बालिकाओं ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई । अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री विजय केडिया के द्वारा लक्की ड्रा निकालकर आशीर्वचन प्रदान किया गया । सहसचिव श्री मनोज अग्रवाल का भी मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिए समिति इनकी आभारी रहेगी।
इस अवसर पर अग्रवाल महिला समिति की संरक्षक प्रभा मनकासा जी,संतोष अग्रवाल,रेखा अग्रवाल,सुनीता गोयल सहित समिति की अध्यक्ष रीना केडिया ,उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सह सचिव किरण तुलस्यान, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल उपस्थित रही ।
कार्यक्रम के अंत मे सह सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अकलतरा अग्रवाल समाज की समस्त मातृशक्ति उपस्थित रही ।