मोतियाबिंद पीड़ित दो बच्चों का हुआ सफल ऑपरेशन

जगदलपुर =31 जुलाई राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक एवं सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद के मार्गदर्शन में बस्तर जिले को मोतियाबिंद मुक्त करवाने की दिशा में महारानी अस्पताल जगदलपुर के नेत्र चिकित्सालय अम्बक में लगातार मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सुकमा एवं बस्तर जिले के मोतियाबिंद पीड़ित दो बच्चों का सफल ऑपरेशन किया गया। जिसमें ग्राम कुमाकोलेंग सुकमा निवासी पूरन नाग पिता स्वर्गीय जानकू नाग उम्र 10 वर्ष के दोनों आंख में मोतियाबिंद था जिसके बाईं आंख का ऑपरेशन हुआ। इसी तरह ग्राम पलवा विकासखंड तोकापाल निशांत पिता मुन्ना पटेल उम्र 13 वर्ष के दाहिनी आंख का सफल ऑपरेशन किया गया। उक्त ऑपरेशन के दौरान नेत्र सर्जन डॉ. सरिता थॉमस सहित नेत्र सहायक अधिकारी कन्नूर हनुमंत राव, स्टाफ नर्स अन्नपूर्णा साहू, नेत्र सहायक अधिकारी भावेश सार्वा और अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ ने अपना सहयोग प्रदान किया।