Jagdalpur

शहर को स्वच्छ बनाए रखने में हम सब की महती भूमिका- नरसिंह राव

नगर निगम में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर की कार्यशाला आयोजित की गई

 

जगदलपुर:- नगर पालिक निगम जगदलपुर में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर की आवश्यक कार्यशाला गुरुवार शाम आयोजित की गई। इस कार्यशाला में शहर की महापौर सफीरा साहू, पार्षद एवम स्वच्छता व चिकित्सा विभाग के सभापति नरसिंह राव, पार्षद व एमआईसी सदस्य योगेंद्र पांडे, शहर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सहित निगम आयुक्त हरेश मंडावी उपस्थित रहे।

महापौर सफीरा साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में सर्वप्रथम नवनियुक्त स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर को शहर को स्वच्छ बनाए रखने में महती भूमिका अदा करने के लिए बधाई दी गई। सभी से परिचय प्राप्त कर कार्यशाला को आगे बढ़ाया गया। श्रीमती सफीरा साहू ने कहा शहर को स्वच्छ बनाए रखने में ब्रांड एंबेसडर की महती भूमिका होती है। इन ब्रांड एंबेसडरो ने समाज को जागृत करने का बीड़ा उठाया है। नरसिंह राव ने कहा शहर को स्वच्छ रखने के लिए सफाई करने की बजाय गंदगी न करना ज्यादा कारगर साबित होगा। कार्यशाला में उपस्थित सभी स्वच्छता ब्रांड एंबेसडरो से नरसिंह राव ने अपील की कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने में हम सब महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। हम सब मिलकर अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे। कार्यशाला में स्वच्छता एंबेसडरो से सुझाव भी लिया गया की शहर को स्वच्छ बनाए रखने में किस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाए या फिर किस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाए। कार्यशाला को योगेंद्र पांडे, यशवर्धन राव ने भी संबोधित किया। वहीं नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने भी अपनी बात रखी। कार्यशाला में पद्मश्री धरमपाल सैनी, रतन व्यास, विधुशेखर झा, राजेंद्र पांडे, संतोष नाग, शालिनी गुप्ता, उर्मिला आचार्य, रामनरेश पांडे, योगेश शुक्ला, योगेश ठाकुर, संतोष बाजपई, शशिनाथ पाठक, विशाल यादव, झरना मोहंती, रोशन झा, धीरज कश्यप, सुलता महाराणा, संपत झा, कोटेश्वर नायडू, रमन चौहान, लखपाल सिंह उपस्थित रहे

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button