स्वच्छता जागरूकता एक अभियान नहीं बल्कि जन आंदोलन- संजय पाण्डे
नुक्कड़ या सड़क किनारे न फेंकें कचरा

जगदलपुर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने निरंतर चल रहा स्वच्छता जागरूकता अभियान
जगदलपुर:-इंदौर शहर की तर्ज पर जगदलपुर को भी स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर व प्रदेश में नंबर वन बनाने के संकल्प के साथ 14 जुलाई से नगर निगम जगदलपुर द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान विगत अठारह दिनों से निरंतर चलाया जा रहा है और प्रतिदिन शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, गलियों, मोहल्लों एवं वार्डों में जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत नगर निगम की टीम द्वारा नागरिकों को स्वच्छता संबंधी पाम्पलेट वितरित किए जा रहे हैं, साथ ही दुकानदारों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने की समझाइश दी जा रही है। घर-घर जाकर लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने कचरे को मोहल्लों के नुक्कड़ या सड़क किनारे न फेंकें, बल्कि कचरा संग्रहण वाहनों को निर्धारित समय पर कचरा सौंपें।
नगर निगम द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार नित नए प्रयास किए जा रहे हैं कि शहरवासी गीला और सूखा कचरा पृथक रखें। साथ ही, नागरिकों को स्वच्छता के महत्व, कचरा प्रबंधन की विधि और सफाई कर्मचारियों के सहयोग के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जगदलपुर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाना और इसे स्वच्छता में अग्रणी शहरों की श्रेणी में लाना है। इस अभियान के तहत नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गीले और सूखे कचरे को अलग रखने, कचरा निर्धारित स्थान पर डालने और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए जा रहे हैं।
यह अभियान न सिर्फ नगर निगम की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि यदि नागरिकों का सहयोग मिले, तो कोई भी शहर स्वच्छता में देश का अग्रणी बन सकता है। आगामी दिनों में अभियान को और भी व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा ताकि जनभागीदारी और भी बढ़ सके।
मालूम हो कि शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से रोजाना चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि, निगम अधिकारी, पार्षदगण, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं। कार्यक्रम में महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, स्वच्छता सभापति लक्ष्मण झा, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, संजय विश्वकर्मा, सुरेश गुप्ता, राणा घोष, कलावती कसेर, पार्षद हरीश पारेख, दिलीप दास, खगेंद्र ठाकुर, कुबेर देवांगन, उर्मिला यादव, आशा साहू, पूनम सिन्हा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामनरेश पांडे, विधुशेखर झा, एच वाय कुकड़े, राजेंद्र पांडे, दिनेश सराफ, राजीव निगम, धीरज कश्यप, संतोष नाग, कोटेश्वर नायडू, रंजीत पांडे, दिगंबर राव, राजपाल कसेर, देवेंद्र देवांगन, भुवनेश्वर ध्रुव, प्रकाश झा, ब्रिजेश शर्मा, पप्पू वर्मा, रोशन झा, वीरेंद्र जोशी, विवेक जैन, रितेश सिन्हा, झरना मोहंती, करमजीत कौर, रंजीता पाणिग्रही, हेमंत श्रीवास, दामोदर कुमार, रुपेश बिजोरा और शक्ति बेल भी उपस्थित रहे।
महापौर संजय पाण्डे ने कहा स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं, एक जनआंदोलन है। जब तक हर नागरिक की सहभागिता नहीं होगी, तब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकता। हमें मिलकर अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बनाना है।नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।