Jagdalpur
मिथिला समाज ने निकाली भव्य कांवड़ यात्रा

जगदलपुर= सावन माह में भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण का बड़ा महत्व होता है। शिवजी के अभिषेक के लिए कांवरिये टोली बनाकर निकलते हैं, मीलों पदयात्रा करते हैं, इस दौरान युवा,बुजुर्ग, बच्चे, महिला प्रायः सभी वर्ग के लोग शिव के शरणागत हो जाते हैं।
इसी कड़ी में मिथिला समाज व युवा मंच द्वारा इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया।
मिथिला युवा मंच के कांवरिये अनुपमा चौक स्थित मिथिला समाज भवन से पदयात्रा शुरू कर माँ दंतेश्वरी मंदिर से होते महादेव घाट तक पहुंचे शहर में जगह जगह कांवड़ियों का स्वागत किया गया
महादेव घाट से जल लेकर नगर भ्रमण कर मेन रोड से महादेव मंदिर अनुपमा चौक पर पहुंच कर भोले नाथ का जलाभिषेक किया, गया मिथिला समाज व युवा मंच द्वारा आयोजित इस कांवड़ यात्रा में शामिल सभी लोगों ने राष्ट्र प्रेम का संदेश भी दिया।