Jagdalpur

पढ़ाई का दबाव नहीं ले, अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करें- विधायक किरण सिंह देव

 

ज्ञानगुड़ी आदिवासी अंचल के बच्चों को अन्य बड़े शहरों के बच्चों से प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्लेटफार्म -कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.

जगदलपुर = 16 जुलाई विधायक  किरण सिंह देव ने कहा कि पढ़ाई का दबाव नहीं ले, अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करें। अपने निर्धारित लक्ष्य के साथ पढ़ाई पर फोकस करें और परीक्षा की तैयारी करें। सभी विद्यार्थियों को ज्ञानगुड़ी की बधाई। इस सत्र में ज्ञानगुड़ी में बस्तर, रायपुर, बिलासपुर संभाग से बच्चे चयनित हुए हैं, ज्ञानगुड़ी से पहला सत्र में नीट परीक्षा में 64 बच्चे क्वालिफाइंग किए इसके लिए चयनित बच्चे सहित संस्था के शिक्षकों की मेहनत के लिए बधाई। ज्ञानगुड़ी में पढ़ाई के अवसर का लाभ लें, मन लगाकर पढ़ाई करें, आधुनिक तकनीक का भी उपयोग करें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक, सामाजिक, लोकार्पण-शिलान्यास जैसे कार्य में जाते रहते हैं, परंतु स्कूली बच्चों के इस तरह का कार्यक्रम में आना सौभाग्य की बात है। आज की परिस्थति में सभी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा है, सभी अपनी क्षमता को पहचानें । हर व्यक्ति में कोई ना कोई एक विशेष गुण होता है, उसे पहचान करना जरुरी है। ज्ञानगुड़ी में शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न क्षेत्र में सेलेक्ट होकर अच्छी जगह पर पहुंचे

चित्रकोट विधायक  विनायक गोयल ने कहा कि ज्ञानगुड़ी से पहले सत्र में बस्तर अंचल के चयनित हुए उन्हे बधाई। सरकार लगातार शिक्षा पर कार्य कर रही है, सरकार ने बस्तर क्षेत्र में मेडिकल, कृषि कालेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की सुविधा बढ़ाई है। यहाँ से पढ़ाई किए बच्चे बस्तर अंचल में अपनी सेवाएँ देंगें। ज्ञानगुड़ी ने बच्चों के भविष्य को बेहतर करने का अवसर दिया है।

महापौर  सफीरा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सुशासन के तहत मुख्यमन्त्री के द्वारा शुभारंभ ज्ञानगुड़ी में प्रशासन की पहल पर और ज्ञानगुड़ी के शिक्षकों के मेहनत से 64 बच्चे सलेक्ट हुए। ज्ञानगुड़ी पालकों के सपनों को पुरा करने का माध्यम बना अधिक से अधिक बच्चे इसमें तैयारी करें, सभी बच्चे मन लागाकर पढ़ें -आगे बढ़ें ।

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि ज्ञानगुड़ी संस्था का संचालन आदिवासी अंचल के बच्चों को अन्य बड़े शहरों के बच्चों से प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्लेटफार्म है। ज्ञानगुड़ी में पहले सत्र में 100 और 120 क्रेश कोर्स में 64 छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया। बस्तर अब कोटा शहर जैसे प्रवेश परीक्षा तैयारी करवाने में कम नहीं है। कम समय में यहाँ से बच्चे सलेक्ट हो रहे हैं यह बस्तर की प्रतिभावान बच्चों के लिए बहुत अच्छा है। कोई किसी से कम नहीं बस एक सही दिशा देने की जरूरत है। ज्ञानगुड़ी में नीट, बीएससी नर्सिंग, जेईई जैसे प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी करवाई जा रही है। बच्चे संस्था से जुड़े लगन, अनुशासन के साथ पढ़ाई करें और अपने भविष्य को बेहतर बनाए। ज्ञानगुड़ी के दूसरे सत्र में 120 सीट का बैच बनाने का लक्ष्य था किंतु आवेदन अधिक आने के कारण सीट 150 किया गया। इसके लिए 1300 आवेदन आए प्रवेश परीक्षा लिया गया उसमें से 150 को चयनित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चों के सवाल पर जवाब भी दिए। विद्यार्थियों ने प्रशासन की व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया। शासकीय मेडिकल कॉलेज में सलेक्ट होने वाले 07 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गणमान्य पार्षदगण, सीईओ जिला पंचायत  प्रकाश सर्वे, ज्ञानगुड़ी के प्रभारी और समस्त शिक्षकगण, विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button