Jagdalpur

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने टलनार में बसन्तरी माता मंदिर का लोकार्पण किया

 

जगदलपुर =बस्तर विधायक  लखेश्वर बघेल के टलनार पहुंचने के उपरांत ग्राम की माता बहनें द्वारा स्वागत कर पुष्पगुच्छ देकर एक-एक करके आत्मीय भेंट मुलाक़ात कर स्वागत किया गया

ग्राम प्रमुखो के अनुरोध पर  लखेश्वर बघेल ने फीता काटकर नवनिर्मित बसन्तरी माता मंदिर का उद्धघाटन कर माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों के प्रति सुख समृद्धि की कामना की

सर्वप्रथम विधायक ने सभास्थल पर लोगों को सम्बोधित करते हुए नवनिर्मित माता मंदिर बनने के उपलक्ष्य में समस्त ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दिया

बस्तर विधायक  लखेश्वर बघेल ने कहा की यह मंदिर बनने से माता गुड़ी में जनसेवा के प्रति लोगों में हर्षउल्लास आना जरूरी हैं माता का सेवा करना ही मानव जीवन की धर्म हैं यह सेवा युवाओ को लगाव रखना जरूरी हैं आने वाले समय में संस्कृती को बढ़ावा देना यह एक इंसान का कर्तव्य होता हैं

लखेश्वर बघेल ने कहा की पूर्व में भी टलनार निवासियों के लिए मेरे मन में बहुत ही विश्वसनीय रहे हैं ज़ब भी मेरी जरूरत पड़ी हैं मैंने सदैव लोगों के लिए सेवा हेतु सदैव तत्पर रहा हूँ आप सभी माता बहनें की अनुरोध को ध्यान में रखते हुए माता गुड़ी स्थल हेतु विधायक निधि से एक बोरिंग देने का घोषणा करता हूँ मेरा काम ही मेरे क्षेत्रवासियों के प्रति सर्वधर्म हैं

इस दौरान मौजूद रहे जानकी राम भारती,गुप्ती, मानसिंह, मंगलसाय, सुदन सिन्हा, खगुराम, गंगाराम, बिमों,, कार्तिक, मंगलदास, कमल, अनतराम, गुरसन, लुप्तेस्वर, जितेंद्र तिवारी राजेश कुमार, एवं समस्त कार्यकर्त्ता एवं ग्रामवासी माता बहनें उपस्थित रहे

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button