Jagdalpur

सावन महीने के दूसरे सोमवार को शिव महा पुराण की कथा सुनाते पंडित राम चरित मिश्रा ने कहा

जगदलपुर =सावन महीने के दूसरे सोमवार को शिव महा पुराण की कथा सुनाते पंडित राम चरित मिश्रा ने कहा कि शिवजी कहते है अपना कर्म सबसे पहले रखिए, अपने मेहनत को चार गुना बढ़ाओ तभी आगे बढ़ पाओगे। शिव महापुराण की कथा ये नहीं कहती की सिर्फ मंदिर में बैठ जाओ और अपना काम धाम छोड़ दो। मैंने पहले भी कसी कथा में ऐसा नहीं कहा कि मंदिर में जा कर 2-4 घंटे बैठो। उन्होंने आगे कहा कि,कुछ कर्म आपकी बाकी कृपा भोलेनाथ की।

किसी के बुरा कहने पर अपना पूरा दिन खराब न करें

उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी ने कुछ अपशब्द कह दिया या कुछ गलत कह दिया तो आप सोचते है कि, आपका पूरा दिन खराब हो गया। शिवमहापुराण की कथा कहती है जरा से किसी के एक शब्द पर आपका दिन खराब क्यों होगा। किसी के शब्दों से आपको अपना दिन क्यों खराब करना है।

पंडित राम चरित मिश्रा ने कहा कि एक हाथ से भक्ति सनातन धर्म की पहचान नहीं

कथा वाचक पंडित राम चरित मिश्रा ने कहा कि दुनियां में लोग कई चीजें दान करते है। कोई कपड़ा कोई, खाना, अगर आप कुछ दान नहीं कर पा रहे है या किसी को कुछ दे नहीं पा रहे है तो शिव कथा कहती है कि, एक मुस्कान अपने चेहरे में तो ला सकते है। उन्हें एक मुस्कान भेंट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि, जब भगवान ने शरीर पूरा दिया है तो आधी भक्ति क्यों?

आधी भक्ति सनातन धर्म की पहचान नहीं है, एक हाथ से राम-राम बोलना या एक हाथ से भगवान की भक्ति करना हमारे सनातन धर्म की पहचान नहीं है। हमारे सनातन धर्म में दो हाथ से भक्ति होती है।

आज कल पता नहीं कुछ युवा एक हाथ से अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते है, हमारे धर्म में दोनों हाथों से बड़े-बुजुर्गों का सम्मान किया जाता है। सनातन की पहचान दोनों हाथ से है, यही हमारी संस्कृति और सभ्यता है। दोनों हाथ उठा कर शंकर भगवन की भक्ति करो और दोनों हाथ उठा कर बोलो हर-हर महादेव।

इस अवसर पर शिव पार्वती की झांकी भी निकाली गई और बच्चों कायरा लखनपाल ,पूर्वी बत्रा और ओजस्वी बत्रा द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति की गई जिसमे शिव बने महक भूषण पार्वती बनीं नायरा चावला।

इस कार्यक्रम में रेखा कुमार, पिंकी शर्मा,नीता जलोटा,सरला बत्रा ,सीमा नायक,सुनीता कपूर,रश्मि बत्रा, सौम्या रतनपाल,ऋतु भाटिया,श्रद्धा शर्मा,कुसुम लखनपाल,हेमा गुरवारा ,डॉली सेठी,रिम्पी एवं अन्य साथी मौजूद थे

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button