स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने महारानी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से रूबरू होकर उपलब्ध सुविधाओं की ली जानकारी

जगदलपुर = 19 जनवरी प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को बस्तर जिले के प्रवास पर 200 बिस्तरीय महारानी जिला चिकित्सालय एवं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी और आईसीयू का निरीक्षण किया और विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से रूबरू होकर निःशुल्क दवा योजना तथा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा।
वहीं अस्पताल में साफ सफाई, पर्ची काउंटर, हेल्पडेस्क काउंटर, मातृ शिशु केन्द्र, लेबर रूम, सिटी स्कैन सेन्टर का जायजा लिया और अस्पताल के दवा स्टोर पर दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल द्वारा जिला चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग, आईसीयू, एक्स-रे विभाग, मेडिसिन वार्ड का भी निरीक्षण किया गया।
साथ ही पैथोलॉजी हमर लैब में दी जा रही सुविधाओं व मॉड्यूलर किचन का औचक निरीक्षण किया एवं मेनू अनुसार दिये जा रहे भोज्य पदार्थों की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने माड्यूलर किचन में बने हुए अरहर दाल का स्वाद लेकर गुणवत्ता एवं स्वादिष्ट दाल बनाने के लिए किचन में उपस्थित रसोइयों की प्रशंसा की। इस मौके पर विधायक चित्रकोट विनायक गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधी और कलेक्टर हरिस एस, सीएमएचओ डॉ संजय बसाक, सिविल सर्जन महारानी अस्पताल डॉ संजय प्रसाद तथा अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद थे।