गीता वासुदेव वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया
सुबह 7:00 से 9:15 तक स्वच्छता साफ सफाई का अभियान चलाया गया

जगदलपुर =जगदलपुर का पुराना तालाब गंगामुंडा जो बहुत बड़ा तालाब है। इसी तालाब के चारों तरफ जो 5 वार्ड लगते हैं, उन 5 वाट के रहवासी नहाना धोना, कपड़े धोना आदि में इस तालाब का उपयोग करते हैं। जिसमें सुबह 7:00 से 9:15 तक स्वच्छता साफ सफाई का अभियान चलाया गया। आज नौवां रविवार को निरंतर “गीता वासुदेव वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी” के तत्वाधान में यह कार्य संपन्न किया गया। गीता वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी के अजय पाल सिंह जसवाल वा देवेंद्र कुमार पाराशर बताया कि आज तालाब अपने वजूद की लड़ाई लड़ते अंतिम चरणों में चल रहा है।
तालाब के चारों तरफ तमाम समस्त प्रकार की गंदगियां फैली हुई है। काफी बार नगर पालिका प्रशासन भी वही कचरा डाल रहा था तालाब के चारों ओर फैली इतनी ज्यादा गंदगी है जिससे डेंगू, मलेरिया, हैजा टाइफाइड आदि आदि अनेक बीमारियां जो मच्छरों से पैदा हो रही हैं, और नगर पालिक निगम प्रशासन का ध्यान इस और बिल्कुल भी नहीं है। पुरा गंगामुंडा तालाब गंदगी, कचरे, जलकुंभी खटपटवार समुद्री घास तालाब के अंदर जलकुंभी, समुद्री घास, कांच व प्लास्टिक की बोतलें, कचरा, झिल्ली पन्नियों से पूरा तालाब अट्टा पड़ा है। तालाब की सफाई व गहरीकरण, सुंदरीकरण, वा रख रखाव की अत्यंत सघन आवश्यकता है।
इसे जगदलपुर शहर का जो संभाग का सबसे बड़ा शहर व मुख्यालय है को एक शानदार खूबसूरत दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने और इसके संरक्षण संवर्धन की सख्त आवश्यकता है। यह ऐतिहासिक तालाब जगदलपुर शहर का एक सुंदर पर्यटक स्थल बन सकता है। जिसके चारों ओर लाइटनिंग, चौपाटी, मोटर बोर्ड, पार्क, सड़क चौड़ी व पक्की कारण, घाटों का जीर्णोधार आदि व्यवस्था जरूरी है।
आज से ठीक 12/13 साल पहले नगर पालिक निगम के महापौर किरण देव ने इस तालाब की साफ सफाई व इस तालाब का जीर्णोधार करवाया था। उसके पश्चात तब से यह बिना रखरखाव के इस अवस्था में अपेक्षित सा पड़ा हुआ है।
धीरे-धीरे 12/13 सालों में यह तालाब बहुत ही गंदा हो अपने अस्तित्व के अंतिम चरणों में चल रहा है।
जगदलपुर शहर के विधायक किरण देव जो कि आज छत्तीसगढ़ राज्य के बीजेपी के अध्यक्ष है, का एक सपना था कि इसे अन्य शहरों के सुंदर तालाब की तरह एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित कर विस्थापित किया जाए। पर इन 12/13 सालों में धीरे-धीरे यह इतना गंदा हो चुका है कि आज इसके अस्तित्व को खतरा आ गया है। इसी कार्यक्रम के तहत् शासन प्रशासन का ध्यान इस और आकर्षित करने के लिए वेलफेयर सोसाइटी की स्वच्छता टीम ने तालाब का सफाई अभियान 9 हफ्तों से निरंतर जारी रखा हुआ है। आज के सफाई कार्यक्रम में डी.के पाराशर, अजय पाल सिंह जसवाल, हरि शंकर झा, पुनम शर्मा मैडम, दीपक साहू, पांडव भोल, राजीव निगम, मैडम तिवारी, सादिक सिद्दीकी, वीरेंद्र बहोते, बी.आर साहू व वार्ड के कुछ लोगों आदि सबने मिलकर सफाई अभियान संपन्न किया.