Jagdalpur

राष्ट्रिय म्युथाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बस्तर के खिलाडीयो का पंचकूला चंडीगढ़ में दबदबा

 

 

बस्तर के खिलाड़ीयो ने जीते 2 गोल्ड 3 सिल्वर 6 ब्रांस पदक के साथ टोटल 11 पदक।

 

जगदलपुर : डब्लू बी सी एमेच्चोर म्युथाई इंडिया नेशनल फेडरेशन इंडिया के द्वारा दिनांक 30 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम पंचकूला चंडीगढ़ में आयोजित की गई उक्त प्रतियोगिता के लिए कोच अब्दुल मोईन नवीन कुमार महिला कोच, सोनाली कुशवाह के साथ बस्तर के 11 खिलाड़ी ने भाग लेते हुए बालक वर्ग बालिका में प्रोमिस काश्यप, कु, वंशिका बांछौर ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया वही कु, आरवी अवस्थी, कु सनिका मिश्रा, प्रांजय यदु ने सिल्वर मैडल प्राप्त कर बस्तर का लोहा पूरे भारत के खिलाडिय़ों को मनवाया कु, तमन्ना काश्यप, कु , सोनाली कुशवाह,पंकज मौर्य, भूतित्य साहू, कलपेश सोरी, फलेंद्र मौर्या, ने ब्रांज पदक प्राप्त किया सभी म्युथाई बाक्सिंग खिलाडियों का चयन छत्तीसगढ़ म्युथाई बाक्सिंग टीम में किया गया था जो अपनी कला का जोहर पंचकूला चंडीगढ़ के रिंग में दिखाते हुए खिलाडियों ने 11 पदक पर कब्जा जमाया और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किए और नेशनल स्तर पर बस्तर का परचम लहराया खिलाड़ियो की उपलब्धि पर विद्या ज्योति स्कूल के प्राचार्य फादर एंथोनी के वी के जय क्रिस्टा कान्वेंट पौरवेल की प्राचार्य सिस्टर मिनी जैकब स्कूल स्टाफ जूडो संग अध्यक्ष किरण देव राणा घोष, यशवर्धन राव योगेन्द्र पाण्डे माता पिता ने बधाई दी।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button