Jagdalpur

शिक्षकों के सम्मान से बढ़ा हमारा मान – संजय पांडे,मुख्य जिला आयुक्त स्काउट गाइड

शिक्षकों ने किया देश में बस्तर को गौरवान्वित - महापौर सफीरा साहू

स्काउट एंड गाइड जिला बस्तर ने किया राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षकों का सम्मान

 

जगदलपुर = मंगलवार स्काउट एवं गाइड के द्वारा मुख्य जिला आयुक्त के नेतृत्व में राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2024 हेतु राज्यपाल से पुरुस्कृत शिक्षिका मीरा हिरवानी और शिक्षक अकबर खान को पुष्पगुच्छ और श्रीफल और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने भी दोनों शिक्षकों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।

इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि बस्तर से अध्यापन के अतिरिक्त ऐसे प्रेरणा दायक और जन जागरण वाले कार्यों से बस्तर का नाम देश में ऊंचा किया है ।यह सम्मान केवल शिक्षकों का नहीं अपितु बस्तर जिले का भी है ।

वहीं स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षिका मीरा हिरवानी के नाम सामाजिक क्षेत्र में सभी परिचित है ,उन्होंने स्काउट गाइड में कार्य करते हुए 46 गाइड छात्राओं को राज्यपाल और 2 गाइड छात्राओं को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है । श्रीमती मीरा हिरवानी दहेज प्रथा उन्मूलन नशामुक्ति उबाल वहाँ के क्षेत्र में भी उन्होंने काफ़ी काम किया है ।

पांडे ने कहा कि  अकबर खान करितगांव में शिक्षक हैं ।उन्होंने भू गर्भीय जल स्तर बढ़ाने के लिए छात्रों की सहायता से गांव के प्रत्येक घर में सोखता गड्ढा बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया और गड्ढे का निर्माण करवाया। वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए उन्होंने जो काम किया है वह सराहनीय है ।इस उल्लेखनीय कार्य के लिए दोनों शिक्षकों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया है और यह सम्मान हमारे लिए गौरव का विषय है।

स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त ने कहा कि इन शिक्षकों का सम्मान कर वह स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं ।संजय पांडे ने दोनों शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की और कहा कि ऐसे जन जागरण के कार्य आगे भी स्काउट एवं गाइड के नेतृत्व में जारी रहेंगे ।

इस दौरान निगम के MIC सदस्य नरसिंह राव ,अलोक अवस्थी निर्मल पानीग्रही,पार्षद त्रिवेणी रंधारी,पार्षद नीलम यादव,शशिनाथ पाठक, अतुल कौशल सहित सुधा परमार गाइड स्काउट गाइड कमिश्नर, जयप्रकाश पाठक जिला प्रशिक्षण आयुक्त, मनोज महापात्र जिला सचिव ,निलेश देवांगन सहसचिव, विजय चंद्राकर स्काउटर, गोपेंद्र सिंह शार्दुल,ब्लॉक सचिव तोकापाल, दिलासीलाल गाईडर, ज्योत्सना मिश्रा गाइर्डर, डहरिया मैडम करीतगॉव मौजूद रहे ।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button