Jagdalpur

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने जगदलपुर की जनता को एक और दी सौगात

ज़गदलपुर विधानसभा के नगर निगम के भंगाराम मंदिर से माता मंदिर पथरागुड़ा पहुंच मार्ग का होगा निर्माण

♦️71 लाख की लागत से सड़क निर्माण यथाशीघ्र आरंभ होगा – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव

♦️ जनता की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना मेरा प्रथम दायित्व – किरण देव

जगदलपुर = भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक  किरण देव के दृढ़संकल्प एवं लगातार सक्रियता के चलते जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। विधायक  किरण देव की सक्रियता के चलते जनता को सौगात देते हुए जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के भंगाराम मंदिर से माता मंदिर पथरागुड़ा में पहुंच मार्ग निर्माण कार्यों का लोक निर्माण विभाग से स्वीकृति प्राप्त हुई है। भंगाराम मंदिर से माता मंदिर पथरागुड़ा तक 600 मीटर मजबूतिकरण सड़क निर्माण कार्य किया जायेगा। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  संजय पांडे एवं पूर्व पार्षद राणा घोष, दयावती देवांगन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक  किरण देव की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए सहृदय धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है । ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान वहां की देवतुल्य जनता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक  किरण देव के समक्ष सड़क निर्माण की मांग रखी थी । जिस पर क्षेत्रीय विधायक  किरण देव ने जनमानस की भावना को पूर्ण रूप देते हुये सड़क निर्माण कार्य 71 लाख की लागत से पूरा होगा और जनता के मांग के अनुरूप विकास कार्य किया जाएगा। भंगाराम मंदिर चौक से माता मंदिर पथरागुडा तक की सड़क मजबूतीकरण एवं निर्माण कार्य की मांग की वर्षों पुरानी मांग रही, जो आज विधायक  किरण देव के सक्रियता से पूरी हो रही है। विधायक की सक्रियता एवं जनता के पूरे किए वादे पर वार्ड की जनता काफी प्रसन्न है साथ ही प्रदेश प्रवक्ता श्री संजय पांडे एवं राणा घोष, दयावती देवांगन एवं वार्ड वासियों ने विधायक की सक्रियता एवं सजकता के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय जी एवं उपमुख्यमंत्री  अरुण साव का भी धन्यवाद प्रेषित किया है।  किरण देव ने कहा जल्द ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और जनता को यह सौगात मिलेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक  किरण देव ने कहा कि जनता के मांग की अनुरूप लगातार जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य अनवरत जारी है। देवतुल्य जनता के मांग के अनुरूप उनकी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना हमारा प्रथम दायित्व है । हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य कर रही है। जिसके लिए हम हमारे सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग मंत्री  अरुण साव का जगदलपुर विधानसभा की जनता की ओर से सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button