Breaking NewsJagdalpur

मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में ईलाज के लिए आये लोगो का रूपया, पैसा इत्यादि चोरी करने वाले आरोपीगणो के विरूद्ध परपा पुलिस की कार्यवाही

जगदलपुर =मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में ईलाज के लिए आए लोगो का मोबाईल रूपया, पैसा चोरी होने का लगातार शिकायत मिल रहा था बाद दिनांक 03.06.2025 को प्रार्थी अकिल खान थाना फेजरपुर परपा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल दिनांक 02.06.2025 को अपनी मो०सा० में तोकापाल गया था वापस आने दौरान दोपहर लगभग 03.00 बजे बहुत प्यास लगने से मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के सामने पामेला बाजार स्थल में रूका और कोल्ड ड्रिंक पी रहा था उसी दौरान ईशुलाल मण्डावी पिता मुरली लाल मण्डावी उम्र 22 वर्ष जाति गोंड निवासी कांकेर राजा पारा हाल डिमरापाल पामेला बाजार और चन्द्रकला मण्डावी पति ईशुलाल मण्डावी उम्र 20 वर्ष जाति गोंड निवासी कांकेर राजा पारा हाल डिमरापाल पामेला बाजार प्रार्थी के पास गये और खाना खाने के लिए कुछ पैसा मागने पर प्रार्थी उन्हे 50 रूपये पर्स से निकालकर दिया। उसी दौरान आरोपीगणो ने प्रार्थी के पर्स में रखे अन्य रूपये को भी देख लिये जिसे ही प्रार्थी पैशाब करने गया वैसे ही आरोपीगणो ने प्रार्थी का पर्स चोरी करके वहा से भाग गये । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्र0 121/2025 धारा 303 (2) बी०एन०एस० कायम कर विवेचना में लिया गया। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल एवं आसपास हो रहे चोरी की घटनाओं मद्दे नजर रखते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  महेश्वर नाग, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर  लक्ष्मण सिंह पोटाई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फेजरपुर परपा निरीक्षक मो० तारिक हरीश के नितृत्व में टीम गठित किया गया है। और आरोपियों का लगातार पता साजी किया जा रहा था पता साजी दौरान ईशुलाल मण्डावी पिता मुरली लाल मण्डावी उम्र 22 वर्ष जाति गोंड निवासी कांकेर राजा पारा हाल डिमरापाल पामेला बाजार और चन्द्रकला मण्डावी पति ईशुलाल मण्डावी उम्र 20 वर्ष जाति गोंड निवासी कांकेर राजा पारा हाल डिमरापाल पामेला बाजार को पकड़कर पुछताछ करने पर जुर्म कबुल किये एवं चोरी का रकम 500 रू. एवं 01 नग पर्स आरोपी से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से दिनांक 03.06.2025 को क्रमशः 14.50,15.00 बजे गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा चाहने माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी -निरीक्षक मो०

तारिक हरिश थाना प्रभारी परपा सउनि अविनाश कुमार झा थाना फ्रेजरपुर परपा

आर० क्र०गुरमीत दीवान थाना फ्रेजरपुर परपा आर० बंसत डहरे आर० क्र० 838 गोबरू कश्यप

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button