Jagdalpur

शहर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 15.295 लीटर शराब एवं एक मोटर सायकल बरामद

♦️अनुमानित कीमत 7060/- रूपये

 ♦️मामला थाना कोतवाली क्षेत्रान्तिर्गत का    

 ♦️आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 ♦️नाम आरोपी- साहिल बघेल पिता चुन्नीलाल बघेल उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम चपका कोटवार पारा थाना भानपुरी, जिला-बस्तर (छ.ग.)

 

जगदलपुर =पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति पनारापारा पुराना पुल की ओर से अपने मोटर सायकल में एक काले रंग के बैग में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब एवं बीयर बिक्री करने जगदलपुर से आसना की ओर जा रहा है कि सूचना पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  आकाश श्री श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा पनारापारा पुराना पुल के पास, प्राप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ कर पुछताछ किया गया। उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम साहिल बघेल निवासी ग्राम चपका कोटवार पारा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक काले रंग के बैग के अंदर 10 नग अंग्रेजी शराब प्रेसीडेंट कंपनी का बियर 6.500 लीटर कीमती 2500 रूपये, 08 नग अंग्रेजी शराब सिमबा स्ट्रान्ग कंपनी का बियर 5.200 लीटर कीमती 2000 रूपये, 05 नग अंग्रेजी शराब प्रेसीडेंट कंपनी का बियर 2.500 लीटर कीमती 1000 रूपये, 01 नग एमसी डाॅवेल्स नंबर 1 का अंग्रेजी शराब का अद्धी 375 एम0एल0 कीमती 520 रूपये एवं 04 नग एमसी डाॅवेल्स नंबर 1 का अंग्रेजी शराब का 720 एम0एल0 कीमती 1040 रूपये कुल *जुमला शराब 15.295 लीटर कीमती 7060 रूपये* मिला। जिसे आरोपी से बरामद कर, अंग्रेजी शराब एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-

निरीक्षक- शिवानंद सिंह

उनि.- प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर नाग

प्रआर.- संजीव मिंज

आर0 – विनोद खेस, सहदेव मरकाम

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button