Jagdalpur

GATI पर आधारित अटल निर्माण वर्ष का बजट विकास के साथ विश्वास का स्वर्णिम अध्याय लिखेगा :- मनीष पारख

GATI पर आधारित अटल निर्माण वर्ष का बजट छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम काल का बजट है – मनीष पारख

 

जगदलपुर =विधानसभा सत्र में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल मार्गदर्शन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 2025-26 “अटल निर्माण वर्ष का बजट” सदन के पटल पर रखा। जिस पर भाजपा नेता मनीष पारख ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार के इस बजट को प्रदेश की जनभावनाओं प्रेरित बताया और कहा कि, यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास, उन्नति एवं प्रगति का बजट है। पिछला बजट GYAN – गरीब, युवा, अन्नादाता एवं नारी पर केंद्रित था और यह बजट GATI पर केंद्रीत हैं। G – गुड़ गर्वनेन्स, A – एक्सलेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T – टेक्नॉलोजी I – इंडस्ट्रीयल ग्रोथ पर केंद्रित हैं। जहाँ गति है, वहां प्रगति हैं।

 

मनीष पारख ने आगे कहा कि, प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट में 20 मैदानी कार्यालयों को आदर्श उप पंजीयक कार्यालय बनाने के लिए 10 करोड़ का प्रावधान, मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना के शुभारंभ के लिए 10 करोड़ का प्रावधान, अटल मॉर्निंटरिंग पोर्टल के शुभारंभ के लिए 10 करोड़ का प्रावधान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोक सेवकों को सीएम एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित करना, मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान, राजस्व विवादों को रोकने के लिए हक त्याग एवं बंटवारा में लगने वाले लाखों रुपए के शुल्क को मात्र 500 रुपए करने का प्रावधान, रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सर्वे के लिए 5 करोड़ रुपये प्रावधान, पेयजल व्यवस्था के लिये जल जीवन मिशन योजना कुल प्रावधान ₹4,500 करोड़, मुख्यमंत्री मोबाईल टॉवर योजना, राजनांदगांव, जगदलपुर, कोण्डागांव, बालोद, महासमुन्द एवं बिलासपुर में बनाए जायेंगे जिला उद्योग कार्यालय भवन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लिए 46 करोड़ रुपये का प्रावधान, Home Stay Policy लागू कर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु 5 करोड़ का बजट, युवाओं के सपनों को पंख देने के लिये नवा रायपुर अटल नगर में ₹50 करोड़ की लागत से NIFT की स्थापना, अनुसूचित जनजातियों के पूजा स्थलों के “अखरा विकास” के लिये 2.5 करोड़ का प्रावधान, हरिद्वार, पुरी, द्वारिका, श्रवणबेलगोला, सारनाथ, शबरीमाला, वैष्णोदेवी, स्वर्णमंदिर इत्यादि धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए तीर्थ यात्रा योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं।

एवं बजट में सभी गांव व शहरों को प्रमुखता से प्राथमिकता दिया गया हैं। जगदलपुर, अंबिकापुर एवं बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए बजट में 40 करोड़ का प्रावधान, जेम पोर्टल से खरीदी, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आधुनिक कॉल सेंटर की स्थापना, लोक निर्माण विभाग के लिए 9,500 करोड़, OPRMC योजना के तहत 20 करोड़, मुख्यमंत्री नगरोंत्थान योजना के लिए बजट में 500 करोड़ का प्रावधान, नवीन फायर स्टेशन निर्माण एवं क्षमता वृद्धि के लिए 44 करोड़ का प्रावधान, सबके लिए आवास योजना के तहत 875 करोड़ रुपये का प्रावधान, मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना 100 करोड़, रामलला दर्शन योजना 36 करोड़, अमृत मिशन 744 करोड़, नगरीय निकायो में अधोसंरचना विकास के लिए 750 करोड़, छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत 10 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा, कृषक उन्नति योजना, देवगुड़ी संरक्षण एवं संस्कृति विकास, अटल सिंचाई योजना, खाद्य सुरक्षा, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, सुखद सहारा योजना, वरिष्ठ नागरिक सहायता योजना, 8 लाख महिला सदस्यों को लखपती दीदी बनाने का लक्ष्य, 7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल, महतारी वंदन योजना, बेटी बचाओ, बेटों पढ़ाओ, नवा रायपुर विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए बजट में करोड़ों रुपये का प्रावधान किया गया हैं।

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष एवं अटल निर्माण वर्ष का यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ की परिसंकल्पना को साकार करने वाला, प्रदेश की प्रगति का बजट हैं। विष्णुदेव साय सरकार के इस बजट से आज प्रदेश का हर वर्ग उत्साहित हैं। यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। यह प्रदेश को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है। यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने वाला बजट हैं। साथ ही इस विकासोन्मुख बजट के लिए मनीष पारख ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं मंत्रीमंडल के सभी सदस्य एवं विधायको का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button