Breaking NewsJagdalpur
छग स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी का बस्तर आगमन आज

जगदलपुर= छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी पदभार ग्रहण के बाद कल 11 जून को जगदलपुर पहुचेंगे। श्री मद्दी के बस्तर आगमन पर उनके स्वागत की भाजपा द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। श्रीनिवास राव मद्दी सड़क मार्ग से बुधवार की शाम 5 बजे जगदलपुर पहुचेंगे। जारी प्रोटोकॉल के अनुसार 11 जून को सुबह 10:30 बजे सड़क मार्ग से राजधानी रायपुर से बस्तर के लिये रवाना होंगे। श्री मद्दी दोपहर 12:30 बजे कांकेर, 1:00 बजे केशकाल,1:50 बजे फरसगांव और 3:00 बजे कोण्डागांव पहुचेंगे और संगठन पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात करेंगे। संध्या 5 बजे श्रीनिवास राव मद्दी का नगर आगमन होगा।