कर्मा माता की 1009वीं जयंती मनी धूमधाम से
माता कर्मा की भक्ति मीरा और शबरी की भक्ति के समान : खेम सिंग देवांगन

तेतरकुटी में साहू समाज ने आयोजित किया विविध कार्यक्रम
जगदलपुर = क्षेत्रीय साहू समाज के द्वारा शहर के तेतरकुटी में धूमधाम से भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती मनाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेतरकुटी में प्रातः 10 बजे भव्य कलश यात्रा निकली गई। कार्यक्रम स्थल में हवन और पूजन कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेमसिंग देवांगन, अध्यक्षता मदन लाल सार्वा, विशिष्ट अतिथि आशीष कुमार साहू नायब तहसीलदार, पार्षद गण श्याम सुंदर, श्रीमती आशा साहू, बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा आदि रहे। इस दौरान निगम अध्यक्ष खेम सिंग देवांगन ने माता कर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि माता कर्मा की भक्ति मीरा और शबरी की भक्ति से कम नहीं है, कर्मा ने अपनी भक्ति से भगवान कृष्ण को प्रेम में बांध कर उनके खिचड़ी खाने मंदिर छोड़कर आने विवश कर दिया। भगवान जगन्नाथ को लगने वाला खिचड़ी भोग प्रसाद वास्तव में माता कर्मा का ही खिचड़ी प्रसाद है। उन्होंने साहू समाज को मुलभुत सामग्री के लिये एक लाख रूपये देने की घोषणा की। सभा में समाज के लिये भू दानदाता मदन लाल सार्वा का सम्मान किया गया, साथ ही शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि वाले प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। भक्त माता की महाआरती कर भोग प्रसाद अर्पण किया गया. तत्पश्चात् महा भंडारा कराया गया. संध्या काल में सुंदरकांड का पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन मलखन राम सोनवानी तथा आभार नीलमणी साहू ने जताया।
इस दौरान गणेश राम साहू, पालन साहू, देव नारायण साहू, बुधेलाल साहू, हेमलाल साहू, मोहन लाल साहू, लाल बहादुर साहू, गंगा राम साहू, गोपी साहू, जोहन साहू,परमानंद साहू कौशिल्या साहू, लक्ष्मी साहू, उर्मिला साहू, उत्तम साहू, संतोष साहू, पंचू राम साहू, एआर साहू साहू सैकड़ों की संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।
बांटे गये नेम प्लेट
साहू समाज के द्वारा इस दौरान प्रत्येक साहू परिवार को नेम प्लेट का वितरण किया गया। समाज के अध्यक्ष गणेश राम साहू ने बताया कि हमने इस वर्ष नई शुरुवात की है कि समाज के प्रत्येक सदस्य को नेम प्लेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिसमे भक्त माता कर्मा की फोटो और साहू समाज अंकित है. इसके साथ ही मुखिया का नाम और पदनाम अंकित है।