Jagdalpur

कमिश्नर बस्तर ने बालक आश्रम शाला बेनूर एवं नारायणपुर तहसील कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

तहसील कार्यालय में रिकॉर्ड रूम को तत्काल व्यवस्थित करने दिए निर्देश

जगदलपुर = 27 मार्च कमिश्नर  डोमन सिंह ने गुरुवार को नारायणपुर जिले के प्रवास पर बालक आश्रम शाला बेनूर और तहसील कार्यालय नारायणपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम शाला बेनूर में रसोईघर, बच्चों के शयन कक्ष एवं किचन गार्डन का जायजा लिया और बच्चों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई, नाश्ता तथा भोजन के बारे में पूछा। साथ ही किचन गार्डन में साग-सब्जी उत्पादन तथा आश्रम शाला सहित परिसर की स्वच्छता एवं साफ-सफाई को देखकर सम्बन्धित अधीक्षक और अन्य कर्मचारियों के प्रयासों को सराहा।

वहीं आश्रम शाला में आवश्यक मरम्मत कार्य को किए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने तहसील कार्यालय नारायणपुर के निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण सहित जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदाय स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने तहसील कार्यालय में नस्तियों, पंजियों एवं अन्य दस्तावेजों के संधारण का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में दस्तावेजों को सुरक्षित रखने हेतु त्वरित पहल कर दवा का छिड़काव करने, खिड़कियों में जाली लगाने तथा अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

साथ ही उक्त कार्यालय परिसर की साफ-सफाई के लिए हरेक महीने के तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाए जाने कहा। जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वेच्छा से सहभागिता निभाने की समझाईश दी। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, सीईओ जिला पंचायत सुश्री आकांक्षा खलखो, एसडीएम  अभयजीत मण्डावी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ro. No. :- 13171/11

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button