
➡️जनता के समर्थन व सहयोग से जैन समाज जनसेवा के लिए समर्पित करेगा एंबुलेंस
जगदलपुर= श्री सकल जैन समाज एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जनसेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए निःस्वार्थ भाव से क्षेत्र के लोगों को आकस्मिक परिस्थितियों में एंबुलेंस की सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से जगदलपुर शहर के हाता ग्राउण्ड में करवाये जा रहे आठ दिवसीय महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए 2 मैच शानदार तरीके से सम्पन्न हुए।
♦️वीर 11 के त्रिलोक बाफना ने की विस्फोटक बल्लेबाजी, खेली 74 रनों की शानदार पारी
बुधवार की प्रतियोगिता का पहला मैच वीर 11 व क्षमा 11 के मध्य खेला गया। जिसमें वीर 11 ने पहले टॉस जीतकर टीम के बल्लेबाजो ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 12 ओवर में ही मात्र 4 विकेट के नुकसान 126 रनों का बड़ा स्कोर विपक्षी टीम के समक्ष खड़ा कर दिया। वीर 11 की ओर से बल्लेबाजी करते हुए त्रिलोक बाफना ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्कों के मदद से 74 रन बनाएं, तो अतुल मिन्नी ने अपनी पारी के दौरान 19 गेंदों में 3 चौके व 1 छक्का लगाकर 31 रनों का योगदान दिया। क्षमा 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुशल लुंकड़ ने 2 विकेट लिए और श्रेयांश जैन व महावीर बाफना को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।
♦️क्षमा 11 के बल्लेबाज अक्षय जैन की धुआंधार पारी देखकर गदगद हुए दर्शक
126 रनों का पीछा करते हुए मैच की विपक्षी टीम क्षमा 11 के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवर से पूर्व 10.3 ओवर में वीर 11 को मैच में पटखनी देकर केवल 2 विकेट खोकर 127 रन का लक्ष्य हासिल कर विजय श्री प्राप्त की। टीम की ओर से अक्षय जैन ने केवल 33 बॉल में 5 चौके, 6 छक्के लगाकर 68 रनों की धुआंधार पारी खेली। एवं कुशल लुंकड़ ने भी महज 15 गेंद में 1 चौका व 3 छक्के जड़कर 28 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैच की समाप्ति पर पुरस्कार की घोषणा की गई, जिसमें टीम के बल्लेबाज अक्षय जैन ने मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
♦️धैर्य 11 ने संयम 11 को रोमांचक मुकाबले में हराया
आयोजित प्रतियोगिता का दूसरा मैच संयम 11 व धैर्य 11 के बीच खेला गया। संयम 11 ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। किन्तु निर्धारित ओवर से पूर्व ही पूरी टीम 11.3 ओवर खेलकर 83 रनों पर धैर्य 11 के समक्ष धराशायी हो गई। जिसमें निखिल जैन 15 रन, हिमांशु जैन 17 रन और हेमंत कोचर ने 16 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए गौरव बंगानी, सौरभ जैन, विजय रीढ़ ने 2-2 विकेट छटके एवं आयुष जैन को 1 विकेट प्राप्त हुआ। विपक्षी टीम से मिले लक्ष्य को भेदने धैर्य 11 के सलामी बल्लेबाजों ने अपने खेल का लोहा मनवाते हुए मात्र 2 विकेट के नुकसान पर केवल 9.1 ओवर में ही 84 बनाकर जीत हासिल कर ली।
♦️48 रनों की विस्फोटक इनिंग के लिए विजय रीढ़ बने मैन ऑफ द मैच
जिसमें विजय रीढ़ ने 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 48 रन की शानदार पारी खेली। और 2 विकेट लेने एवं 48 रनों की विस्फोटक इनिंग के लिए विजय रीढ़ दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।
प्रतियोगिता के संबंध में यह महत्वपूर्ण जानकारी जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी राजकुमार बोथरा, कमलेश गोलछा एवं मनीष पारख ने दी।