Breaking NewsJagdalpur
जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

जगदलपुर = जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता दर्ज करते हुए 1 जून की रात लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के कुरुसपाल–घोटिया पुल के नीचे छापा मारकर 25 कार्टून विदेशी मदिरा समेत कुल 2.60 लाख रुपये का माल जब्त किया। कार्रवाई में एक 15-वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जबकि दो अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गये
छापे का नेतृत्व आबकारी उप-निरीक्षक अंकित सिंह राठौर ने किया। टीम में मुख्य आरक्षक शिवप्रसाद सिन्हा, आरक्षक कविश यादव, शैलेश पांडेय, महिला नगर सैनिक संगीता एवं संगीता ध्रुव तथा वाहन चालक हेमराज बघेल, सुरक्षाकर्मी बिरेंद्र ठाकुर और देवधन शामिल थे।