ग्राम साड़गुड़ में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

जगदलपुर = छ०ग०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के प्लान आफ एक्शन के तहत दिनांक 07/04/2025 को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर गोविन्द नारायण जांगड़े, प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर के मार्गदर्शन पर ग्राम पंचायत साड़गुड़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सुश्री अंकिता कश्यप, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया ।
सुश्री अंकिता कश्यप, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर द्वारा ग्राम पंचायत में उपस्थित ग्रामवासियों को बताया कि अच्छा बोलो, अच्छा देखो और अच्छा करों की सोच अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए जिससे हमारा जीवन तनावमुक्त रह सकेगा। व्यक्ति को वर्तमान में जीना चाहिए, भविष्य के बारे में अनावश्यक चिंता नहीं करना चाहिए एवं सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीना चाहिए। साथ ही यह भी बताया गया कि मानव को अपने जीवन में लोभ, कोध, चिन्ता आदि से दूर रहकर सकारात्मक सोच को अपनाना चाहिए, जिससे हमारा मन हमेशा आनंदित रहे। सकारात्मक सोच से ही हम अपने एवं सामाजिक जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं, बताते हुए उपस्थित ग्रामवासियों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं से अवगत कराते हुए, नेशनल लोक अदालत की महत्ता तथा निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 15100 का लाभ लेने हेतु प्रेरित भी किया गया ।
उक्त आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साड़गुड़ द्वारा “विश्व स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जॉच भी की गई ।
उक्त आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में सुश्री अंकिता कश्यप, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर, ग्राम पंचायत साड़गुड़ के सरपंच, उपसरपंच तथा ग्रामवासियों के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स शोभाराम बघेल, यदुराम शार्दुल, श्री गुलाब सिंह, संदीप एवं जगन्नाथ भारती तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साड़गुड़ के स्वास्थ्य जाँच टीप उपस्थित थे ।